×

Kannauj News: होर्डिंग लगाने गए युवक को पोल से लगा करंट, दर्दनाक मौत, परिजनों ने किया कोतवाली में हंगामा

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में बिजली के पोल पर होर्डिंग लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई। वहीं परिजनों ने होर्डिंग लगवाने वाले ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया। कोतवाली में धरना प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग कर रहे।

Pankaj Srivastava
Published on: 5 July 2023 10:42 AM IST (Updated on: 5 July 2023 11:13 AM IST)
Kannauj News: होर्डिंग लगाने गए युवक को पोल से लगा करंट, दर्दनाक मौत, परिजनों ने किया कोतवाली में हंगामा
X

Kannauj News: जिले में बिजली के पोल पर होर्डिंग लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई। परिजनों ने होर्डिंग लगवाने वाले ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की।

ठेकेदार पर जबरदस्ती काम कराने का लगाया आरोप

जानकारी के मुताबिक छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के निगोह गांव का रहने वाला युवक गुड्डू पुत्र रामसेवक उम्र 25 वर्ष छिबरामऊ शहर में होर्डिंग लगाने का काम करता था। बीती आज रात में वह छिबरामऊ शहर में होर्डिंग लगा रहा था, तभी करीब एक बजे उसे विद्युत पोल पर करंट लग जाने से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद ठेकेदार गौरव दीक्षित ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सुबह जानकारी होने पर परिजनों ने छिबरामऊ कोतवाली का घेराव करते हुए परिसर के अंदर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे। मृतक की माता लाडली का आरोप है कि ठेकेदार गौरव दीक्षित ने जबरदस्ती फोन करके उसे काम पर बुलाया था और इसकी सूचना परिवारजनों को नहीं दी।

बेटे की हत्या किए जाने की आशंका

परिजनो ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उन्हें शक है कि ठेकेदार ने जानबूझकर उनके बेटे को मार डाला है। परिजनों का कहना है कि जब तक मामला दर्ज कर कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक वह धरना प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे। आखिर उनके बच्चे की मौत का जिम्मेदार कौन है, इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए।

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी अजय कुमार पाठक ने बताया कि परिजनों से बात की जा रही है। उनके द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Pankaj Srivastava

Pankaj Srivastava

Next Story