×

अभी भी तलाक़-तलाक़-तलाक़: फिर शिकार हुई मजबूर महिला

कोतवाली पहुंचीं मोहल्ला ऊंचा बिरतिया निवासी सानिया बानो पुत्री राहत खान ने बताया कि उसका विवाह 4 जुलाई 2018 को जनपद फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज अंतर्गत ग्राम करीमगंज निवासी मो. अजहर खान पुत्र अच्छन खान के साथ हुआ था।

SK Gautam
Published on: 9 Aug 2019 7:35 PM IST
अभी भी तलाक़-तलाक़-तलाक़: फिर शिकार हुई मजबूर महिला
X

कन्नौज: दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज होने से नाराज पति ने ससुराल पहुंचकर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। मामला नगर के मोहल्ला ऊंचा बिरतिया का है। पुलिस का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

ये भी देखें : धोनी रच रहे ये बड़ा इतिहास, 15 अगस्त को देखेगा पूरा भारत

कोतवाली पहुंचीं मोहल्ला ऊंचा बिरतिया निवासी सानिया बानो पुत्री राहत खान ने बताया कि उसका विवाह 4 जुलाई 2018 को जनपद फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज अंतर्गत ग्राम करीमगंज निवासी मो. अजहर खान पुत्र अच्छन खान के साथ हुआ था।

शादी के बाद पति अजहर खान, ससुर अच्छन खान, सास सरफराजी व देवर सादाब, ननद नरगिस, गुलफ्सा व रीना ने अतिरिक्त दहेज में मोटर साइकिल व एक लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर यह लोग मारपीट कर हाईवे पर छोड़ गए। यहां से वह मायके पहुंची।

ये भी देखें : जम्मू से बड़ी खबर: हटी धारा-144, कल से होंगे ये बड़े बदलाव

इसके बाद छिबरामऊ में एसीजेएम कोर्ट में दहेज उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमे की जानकारी होने से पति अजहर नाराज हो गया। जिसके बाद वह अपनी ससुराल पहुंचा। उसने पत्नी से गाली-गलौज करते हुए तीन तलाक दे दिया। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है आगे की कार्यवाही की जा रही है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story