×

समाधि पर बैठी महिला: बोली-प्रभु का आदेश, कानपुर में देखने वालों की लगी भीड़

गयावती उर्फ गोमती को समाधि से बाहर निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और इस दौरान जब गयावती उर्फ गोमती को समाधि से जबरन बाहर निकाला गया

Roshni Khan
Published on: 11 Feb 2021 12:16 PM IST
समाधि पर बैठी महिला: बोली-प्रभु का आदेश, कानपुर में देखने वालों की लगी भीड़
X
समाधि पर बैठी महिला: बोली-प्रभु का आदेश, कानपुर में देखने वालों की लगी भीड़ (PC: social media)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना सजेती के अंतर्गत मढ़ा गांव में मैं रहने वाली 52 वर्षीय महिला गयावती उर्फ गोमती ने अंधविश्वास में घिर चुके अपने पूरे परिवार वालों को बताया कि सपने में भगवान भोलेनाथ ने उसे समाधि लेने के लिए आदेश दिया है और समाधि लेने जा रही है और इतना कहने के बाद महिला गयावती उर्फ गोमती ने घर के बाहर लाल साड़ी और हाथ में त्रिशूल लेकर समाधि ले ली। महिला के द्वारा समाधि लेने की बात जैसे ही गांव वालों को पता चली गांव में हड़कंप मच गया और जिसकी जानकारी होते ही एसडीएम, सीओ, पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और समाधि में लेटी महिला को बाहर निकाल तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी सेहत सामान्य बताई है।

ये भी पढ़ें:FASTag के बदले नियम: सफर से पहले जान लें अहम बात, मिनिमम बैलेंस जरूरी नहीं

प्रभु का था आदेश प्रभु माफ नहीं -

गयावती उर्फ गोमती को समाधि से बाहर निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और इस दौरान जब गयावती उर्फ गोमती को समाधि से जबरन बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाने की तैयारी की जाने लगी तो गुस्साई महिला ने पुलिस वालों से कहा कि प्रभु का आदेश था तुम सब ने मिलकर मेरी तपस्या भंग की है या ठीक नहीं किया है प्रभु किसी को माफ नहीं करेंगे सबको बराबर सजा मिलेगी।

kanpur kanpur (PC: social media)

5 साल से ले रही है समाधि -

अंधविश्वास में पूरे परिवार के साथ साथ घिर चुके महिला के पति रामसजीवन ने बताया कि वह ऐसा पहली बार नहीं कर रही है हर साल गोमती 24 घंटे की समाधि लेती थी।समाधि लेने से पहले घर में विधि विधान से पूजा पाठ होता था।रामसजीवन ने पिछले वर्ष महिला ने 2 महीने तक अन्न, जल का त्याग कर पूजा पाठ करती रही है लेकिन इस बार समाधि लेने की जानकारी पर प्रशासन ने पहुंच कर पत्नी की पूजा पाठ को भंग किया है।

परिवार देता है पूरा साथ -

ग्रामीणों की माने तो गयावती उर्फ गोमती के इस कार्य को पूरा करने में परिवार भी उसका साथ देता है जिसके चलते गोमती ने मंगलवार को ऐलान किया था कि वह 48 घंटे के लिए समाधि लेगी उसे भोलेनाथ का आदेश है जिसके बाद परिवार के ही लोगों ने घर के बाहर टेंट लगाकर एक चबूतरे पर करीब 5 फीट से ज्यादा चौड़ा गहरा गड्ढा खोदा और सारी व्यवस्थाएं करें उसके बाद महिला ने पूजा पाठ करते हुए लाल साड़ी पहन, सिर में मुकुट लगाया और हाथ में त्रिशूल लेकर वह गड्ढ़े में बैठ गई थी।

ग्रामीणों की माने तो पूरा गांव मानता है कि गयावती उर्फ गोमती की बात भगवान भोलेनाथ से होती है जिसके चलते लोग गोमती की पूजा अर्चना भी करते हैं और अपनी समस्या लेकर उसके पास भी आते हैं और गयावती उर्फ गोमती भगवान भोलेनाथ से बातचीत कर लोगों की समस्या का निवारण भी करती है। जिसके लिए उसके घर के बाहर दूरदराज से लोगों के आने से चलते भीड़ बनी रहती है और लोगों को गोमती से मिलने के लिए घंटों इंतजार भी करना पड़ता है।

kanpur kanpur (PC: social media)

ये भी पढ़ें:वैलेंटाइन पर करें फॉरेन ट्रिप का प्लान: कम पैसे में लें ज्यादा मजा

क्या बोले एसडीएम -

एसडीएम अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि समय रहते महिला को गड्ढे से बाहर निकाल कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है महिला की स्थिति सामान्य है ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि अंधविश्वास के चलते उसने बताया था कि भगवान ने सपने में उसे समाधि लेने का आदेश दिया था। इसलिए उन्होंने ऐसा किया है।

रिपोर्ट - अवनीश कुमार

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story