×

कानपुर में किसान मेलाः इन योजनाओं पर किया जा रहा जागरूक, उत्साहित दिखे लोग

कृषि उत्पादन आयुक्त सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री किसानों के लिए अनेकों योजनायें चलाकर किसानों को लाभाविंत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए सरकार अनेकों कदम उठाये है।

Chitra Singh
Published on: 21 Jan 2021 8:32 PM IST
कानपुर में किसान मेलाः इन योजनाओं पर किया जा रहा जागरूक, उत्साहित दिखे लोग
X
कानपुर में किसान मेलाः इन योजनाओं पर किया जा रहा जागरूक, उत्साहित दिखे लोग

कानपुर देहात: कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव, राज्य कर विभाग आलोक सिन्हा ने सरवनखेडा ब्लाक के योगा पार्क परिसर में किसान सम्मान मिशन का समापन समारोह कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों/ प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा विभिन्न योजनाओं से लाभांवित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व सर्दी से बचाव हेतु कम्बल वितरित कर सम्मानित किया।

योजनाओं की विस्तृत जानकारी

इस मौके पर जालौन गरौठा सांसद भानू प्रताप वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चैहान, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, कृषि निदेशक एपी श्रीवास्तव आदि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व कम्बल भेट किये। प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से एक माह तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह का मुख्यमंत्री ने लखनऊ से शुभारंभ किया, जिसके क्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सड़क सुरक्षा के जागरूकता/प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा शपथ भी दिलायी। वहीं गलुआपुर प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पीटी व योगा का हुनर दिखाकर सभी का मन मोह लिया। जिलाधिकारी ने भी कार्यक्रम में योगा का प्रर्दशन कर लोगों का मन मोहा तथा सभी को योगा करने के लिए प्रेरित किया।

Kisan Mela

लाभार्थियों को किया सम्मानित

कृषि उत्पादन आयुक्त महोदय ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवासीय योजना ग्रामीण, ओडीओपी योजना, स्वयं सहायता समूह के तहत ड्राईफूड वितरण, आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड, वरासत अभियान के तहत मृतक वारिसानों के परिजनों को निःशुल्क खतौनी, मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना कल्याण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व कम्बल देकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में सदी से बचाव हेतु सैकड़ों ग्रामीण पात्र वृद्धजन व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये गये।

किसानों के हित के लिए सरकार ने उठाए कदम

वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री किसानों के लिए अनेकों योजनायें चलाकर किसानों को लाभाविंत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए सरकार अनेकों कदम उठाये है तथा किसानों को लाभांवित किये जाने का कार्य भी किया जा रहा है किसानों की आय को दो गुना करने के लिए योजनायें चलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान आचार, मुरब्बा आदि तैयार कर बाजारों में बेच कर अपनी आय बढ़ा सकते है। वहीं जनपद में पानी की समस्या को लेकर शासन स्तर से 25 पानी की टंकियां मंजूरी दिलाने की बात कही। वहीं आवारा जानवरों से हो रहे फसलों के नुकसान को लेकर गौशाला बनवाये जाने की भी बात कही। इस मौके पर वहीं वृक्षारोपण भी किया गया तथा बच्चों द्वारा बनायी गयी रंगोली का अवलोकन भी किया।

Kisan Mela

ये भी पढ़ेंः Basti SP का एक्शन: पूरा थाना गोरखपुर लूटकांड में शामिल! दारोगा- सिपाही बर्खास्त

कार्यक्रम में रहें मौजूद

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, एसडीएम सदर राजीव राज, एसडीएम सिकन्दरा आरसी यादव, एसडीएम डेरापुर ऋषिकांत राजवंशी, एसडीएम भोगनीपुर दीपाली भार्गव, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी सरनखेडा अशोक कुमार, बीएसए सुनील दत्त, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, जिला श्रम परिवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी, जीएम डीआईसी चन्द्रभान सिंह आदि अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि व भारी संख्या में किसान आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मनोज सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story