×

यात्रियों को मिली सुविधा: कानपुर में माती बस डिपो से संचालित होंगी बसें, पढ़ें पूरी खबर

इससे पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन पूजन के मध्य डिपो का विधि-विधान से पूजन पाठ किया गया और 15 बसों को सजाधजा कर जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ने इसका संचालन शुरू कराया।

Roshni Khan
Published on: 19 Feb 2021 4:02 PM IST
यात्रियों को मिली सुविधा: कानपुर में माती बस डिपो से संचालित होंगी बसें, पढ़ें पूरी खबर
X
यात्रियों को मिली सुविधा: कानपुर में माती बस डिपो से संचालित होंगी बसें, पढ़ें पूरी खबर (PC: social media)

कानपुर देहात: काफी इंतजार के बाद आखिर माती बस डिपो एवं वर्कशॉप का शुभारंभ हुआ। 15 बसों को अकबरपुर रनिया सांसद देवेंद्र सिंह भोले, अकबरपुर रनिया विधायक प्रतिभा शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा व क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम अनिल अग्रवाल ने झंडी दिखाकर बसों का संचालन शुरू कराया।

ये भी पढ़ें:भयानक ट्रेन हादसा: अचानक पटरी से उतरे 39 डिब्बे, चारों तरफ बिखरे रेल कोच

kanpur-dehat kanpur-dehat (PC: social media)

इससे पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन पूजन के मध्य डिपो का विधि-विधान से पूजन पाठ किया गया और 15 बसों को सजाधजा कर जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ने इसका संचालन शुरू कराया। यह बसें माती, अमरौधा, कानपुर, लखनऊ होते हुए झींझक मंगलपुर, डेरापुर, रूरा, अकबरपुर, पुखराया, मूसानगर घाटमपुर, कानपुर माती अकबरपुर, रूरा, झीझक, रसूलाबाद बिधूना माती कानपुर व अन्य क्षेत्रों में बसों का संचालन होगा। अन्य डिपो की बसें माती बस डिपो से जोड़ी जाएंगी।

kanpur-dehat kanpur-dehat (PC: social media)

ये भी पढ़ें:पारिवारिक विवाद के चलते परिजनों ने की युवक की हत्या, हसनगंज का मामला

मौके पर मौजूद हुए लोग

बताते चलें कि यूपी दिवस पर 24 जनवरी 2018 को इस बस डिपो वर्क्स शाप का शुभारंभ सांसद विधायक द्वारा किया गया था, लेकिन संचालन में समस्याएं थी। अब 3 साल 26 दिन के इंतजार के बाद आखिरकार माती बस डिपो का संचालन शुरू हुआ। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर राजीव राज, क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल अग्रवाल, सेवा प्रबंधक तुला राम वर्मा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त धीरज पांडेय, ए आर एम सुदेश निगम, एसपी संखवार, राजेश सिंह, प्रियम श्रीवास्तव, योगेंद्र प्रताप सिंह मोहम्मद, अशफाक आदि अधिकारी जनप्रतिनिधि इस मौके पर मौजूद।

रिपोर्ट- मनोज सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story