×

कानपुर देहात: सीडीओ ने की इन योजनाओं की समीक्षा, दिए सख्त निर्देश

वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु भारत सरकार द्वारा जनपद को 3033 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उक्त लक्ष्य की पूर्ती हेतु आवास प्लस पर फीड परिवार की शतप्रतिश जॉब कार्ड की मैपिंग करते हुये उस सूची का सत्यापन किया जाना है

Newstrack
Published on: 8 Dec 2020 9:42 AM GMT
कानपुर देहात: सीडीओ ने की इन योजनाओं की समीक्षा, दिए सख्त निर्देश
X
कानपुर देहात: सीडीओ ने की इन योजनाओं की समीक्षा, दिए सख्त निर्देश (PC: social media)

कानपुर देहात: सी.डी.ओ. सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) व मुख्यमंत्री आवास योजना के वर्ष 2020-21 के प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की गयी।

ये भी पढ़ें:रायबरेली में भारत बंद: दिखा मिला जुला असर, हाउस अरेस्टिंग के बाद बोले सपा नेता

प्रधानमंत्री आवास योजना

वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु भारत सरकार द्वारा जनपद को 3033 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उक्त लक्ष्य की पूर्ती हेतु आवास प्लस पर फीड परिवार की शतप्रतिश जॉब कार्ड की मैपिंग करते हुये उस सूची का सत्यापन किया जाना है, जिसमें से आपात्र व माइनारिटी को अलग करते हुये श्रेणीवार प्राथमिकता सूची तैयार की जायेगी। उसी प्राथमिकता सूची के आधार पर ग्राम पंचायत को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष रजिस्ट्रेशन करते हुये उन्हे आवास उपलब्ध कराया जाना है। इस कार्य हेतु महोदया द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं कम्प्यूटर आपरेटर को उक्त कार्य अभियान चलाकर तत्तकाल पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।

kanpur-dehat-matter kanpur-dehat-matter (PC: social media)

मुख्य मंत्री आवास योजना

वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु मुख्य मंत्री आवास योजनान्तर्गत कुल 148 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें से 60 आवास कुष्ठ रोग से पीड़ित लाभार्थी हेतु एवं 88 आवास दैवीय आपदा से पीड़ित परिवारों हेतु लक्षित हैं। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह उक्त समस्त 148 आवासों का सत्यापन/रजिस्ट्रेशन व जीईओ टैगिंग का कार्य सम्पादित करते हुये दिनांक 13.12.2020 तक स्वीकृति प्राप्त कर लें। ताकि मा0 मुख्यमंत्री जी के दिनांक 15.12.2020 को एक ही दिन 2 लाख परिवारों को प्रथम किस्त निर्गत करने के निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। उक्त बैठक में परियोजना निदेशक दिनेश कुमार यादव, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व विकास खण्डों के समस्त कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:इटावा में भारत बंद: सपा नेताओं की गिरफ्तारी से आक्रोश, सैकड़ों नेताओं ने दिया धरना

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय एवं माननीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे

विकास भवन स्थित सभागार में मुख्य विकास अधिकारी महोदया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत समीक्षा की गई साथ ही दिनांक 14 दिसंबर 2020 को कुल 65 जोड़ों का सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें 21 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम इको पार्क में संपादित होगा । सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय एवं माननीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

kanpur-dehat-matter kanpur-dehat-matter (PC: social media)

मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा समस्त अधिशासी अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों को कार्यक्रम आयोजन किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए। जनपद स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर नोडल एवं सुपरनोडल नामित किए जाएं ताकि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो एवं कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- मनोज सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story