×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

डीएम डॉ दिनेश चंद्र की जनपदवासियों से अपील, इसका पालन सभी करें

बैठक में DM ने CMO से कहा कि पोर्टल पर फीडिंग भी करते रहें तथा कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों के खानपान की व्यवस्था ठीक रहे । उन्होंने कहा कि सभी निजी अस्पतालों में कोरोना के दृष्टिगत विशेष सर्तकता बरती जाये और सभी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक कर हेल्प डेस्क पुनः क्रियाशील करायें और अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं तीमारदारों को मास्क लगाने का शतप्रतिशत पालन करायें।

Newstrack
Published on: 24 Nov 2020 1:27 PM IST
डीएम डॉ दिनेश चंद्र की जनपदवासियों से अपील, इसका पालन सभी करें
X
डीएम डॉ दिनेश चंद्र की जनपदवासियों से अपील, इसका पालन सभी करें (Photo by social media)

कानपुर देहात: कोविड-19 के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए समस्त दुकानदारों को बताये कि वह स्वयं मास्क लगाकर बैठे और बिना मास्क लगाये दुकान पर आने वाले लोगों को समान न दें और दुकानदार दुकान के बाहर दो मीटर की दूरी पर गोले बनवाकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करायें और सभी दुकानों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था हो तथा सभी दुकानों के बाहर एक बोर्ड लगवाये जिस पर लिखाया जाये कि मास्क नहीं तो समान नहीं।

ये भी पढ़ें:रिलायंस रिटेल का ”वोकल फॉर लोकल” मिशन, ग्राहकों तक पहुंचेंगे 40 हजार उत्पाद

बैठक में DM ने CMO से कहा

बैठक में DM ने CMO से कहा कि पोर्टल पर फीडिंग भी करते रहें तथा कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों के खानपान की व्यवस्था ठीक रहे । उन्होंने कहा कि सभी निजी अस्पतालों में कोरोना के दृष्टिगत विशेष सर्तकता बरती जाये और सभी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक कर हेल्प डेस्क पुनः क्रियाशील करायें और अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं तीमारदारों को मास्क लगाने का शतप्रतिशत पालन करायें।

kanpur-dehat-matter kanpur-dehat-matter (Photo by social media)

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों के मुख्य-मुख्य चौराहों एवं बाजारों में लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करें तथा मण्डी समितियों में लोगों को मास्क लगाने एवं दूरी बनाये रखने के प्रति सचेत करें।

ये भी पढ़ें:चीन में अब नहीं बचा कोई गरीब, डेड लाइन से एक महीने पहले ही पूरा कर लिया लक्ष्य

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है इसलिए सभी विभागों में हेल्प डेस्क सक्रिय किये जाये और टीम भावना से कार्य करते हुए कोरोना के प्रति सर्तक रहे तथा दो गज की दूरी एवं मास्क जरूरी का पालन सभी करें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना के दृष्टिगत विशेष सावधानी बरते और समय-समय पर साबुन या सेनेटाइजर से हाथ साफ करे और सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क लगाने का पालन जरूर करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजीव राज सीएमओ आदि सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मनोज सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story