आवासों की पहली किस्त पाते ही लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिले, पीएम ने दी सौगात

जिसमें आज जनपद कानपुर देहात के चयनित 4502 लाभार्थियों जिसमें 12 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को एनआईसी कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों व अधिकारी गणों ने स्वीकृति प्रमाण पत्र व उनके खाते में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से धनराशि हस्तांतरित की गई

Roshni Khan
Published on: 20 Jan 2021 11:33 AM GMT
आवासों की पहली किस्त पाते ही लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिले, पीएम ने दी सौगात
X
आवासों की पहली किस्त पाते ही लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिले, पीएम ने दी सौगात (PC: social media)

कानपुर देहात: आज एनआईसी कानपुर देहात में पीएम नरेंद्र मोदी भारत सरकार द्वारा,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पात्र परिवारों के खाते में आवास हेतु ऑनलाइन धनराशि हस्तांतरण कि गई जिसमें राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह विधायक रसूलाबाद निर्मला संखवार, जिला अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र देकर सम्मानित किया और उन्होंने कहा केंद्र सरकार ,राज्य सरकार द्वारा संचालित जो भी योजना होगी पात्रता के आधार पर जनपद के हर अंतिम व्यक्ति तक योजना पहुंचाई जाएगी जिससे कि पात्र व्यक्ति संबंधित योजना से लाभान्वित हो सके और अपना जीवन सुख में व्यतीत कर सकें।

ये भी पढ़ें:सस्ती फैमिली कार: ऑटो मोबाइल कंपनियों ने किया लॉन्च, जिनकी कीमत है 6 लाख

आज प्रथम किस्त 40000 के रूप में इनके खाते में हस्तांतरित की गई

जिसमें आज जनपद कानपुर देहात के चयनित 4502 लाभार्थियों जिसमें 12 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को एनआईसी कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों व अधिकारी गणों ने स्वीकृति प्रमाण पत्र व उनके खाते में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से धनराशि हस्तांतरित की गई तथा लाभार्थियों को ठंड के चलते कंबल भी वितरित किए गए तथा आज प्रथम किस्त 40000 के रूप में इनके खाते में हस्तांतरित की गई, द्वितीय किस्त में पात्र लाभार्थियों को 70000 तथा तृतीय किस्त में 10000 हस्तांतरित किए जाएंगे इस तरीके से पात्र लाभार्थी को 1 कमरा का आवास ,एक शौचालय एक किचन बनकर तैयार होगा।

kanpur-dehat kanpur-dehat (PC: social media)

ये भी पढ़ें:वैक्सीन पर बड़ी खबर: सरकार ने तो दिलाया भरोसा, लेकिन संशय है बरकरार

मौके पर मौजूद हुए ये लोग

जिसमें पात्र व्यक्ति अपना जीवन यापन करेंगे इनके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे ,पंचायत विभाग द्वारा शौचालय बनाया जाएगा तथा किचन में खाना बनाने के लिए इन्हें उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन भी दिए जाएंगे तथा घरों के आगे वृक्षारोपण भी कराए जाने का कार्य किया जाएगा इन पात्र लाभार्थियों को सरकार की हर जरूरतमंद योजना से सीधा -सीधा जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर पीडी दिनेश यादव व समस्त खंड विकास अधिकारी सहित आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मनोज सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story