×

मंदिर पर कब्जा के लिए पुजारी पर जानलेवा हमला, ग्राम प्रधान पर लगा आरोप

थाना प्रभारी सिकंदरा राम बहादुर पाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Aradhya Tripathi
Published on: 26 Jun 2020 6:01 PM GMT
मंदिर पर कब्जा के लिए पुजारी पर जानलेवा हमला, ग्राम प्रधान पर लगा आरोप
X

कानपुर देहात: थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी ग्राम प्रधान द्वारा काली माता मंदिर के पुजारी पर मंदिर प्रांगण परिसर की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर हमला कराने का आरोप लगाया गया है। जिसमें गंभीर रूप से घायल काली माता मंदिर के पुजारी ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए ग्राम प्रधान पति व उसके पुत्र पर मारपीट कर जान से मारने का प्रयास के आरोप लगाए हैं। वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

जमीन पर अवैध कब्जे के दबाव को लेकर विवाद

थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव के समीप एनएच 2 नेशनल हाईवे पर बने काली माता मंदिर के पुजारी गोपाल वन पुत्र कृष्ण वन उम्र 50 वर्ष निवासी मदनपुर ने बताया कि ग्राम प्रधान भाग्यश्री के पति सोमनाथ पुत्र बालक राम द्वारा बीते 26 मई 2020 को उस पर मंदिर प्रांगण की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का दबाव बनाकर उसके साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी दी गई थी।

ये भी पढ़ें- खाने का बाद करते हैं ये गलतियां तो हो जाएं सावधान, नहीं तो पड़ेगा पछताना

जिस पर प्रार्थी द्वारा उप जिलाधिकारी सिकंदरा से प्रधान पति व उसके पुत्र के विरुद्ध मंदिर परिसर पर कब्जे को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया था।काली माता मंदिर के पुजारी गोपाल वन ने बताया कि करीब 12:30 बजे ग्राम प्रधान पति सोमनाथ पुत्र बालक राम व उसके पुत्र विनायक कुमार द्वारा लाठी-डंडों से लैस होकर मंदिर के पुजारी गोपाल वन पुत्र कृष्ण वन उम्र 50 वर्ष निवासी मदनपुर के साथ जबरदस्त मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा तत्काल थाना पुलिस को दी गई। जिस पर थाना पुलिस द्वारा घायल पुजारी को 108 एंबुलेंस द्वारा ले जाया गया। वही काली माता मंदिर के पुजारी गोपाल बन के भाई द्वारा की गई लिखित शिकायत के आधार पर स्थानीय थाना पर ग्राम प्रधान पति व उसके पुत्र के विरुद्ध आईपीसी की धारा 308 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- रेलवे अधिकारियों की बैठक, मालभाड़े में आई कमी को पूरा करने का होगा प्रयास

थाना प्रभारी सिकंदरा राम बहादुर पाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जिससे दोषियों को जेल भेजा जा सके।

रिपोर्ट- मनोज सिंह

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story