TRENDING TAGS :
रेलवे अधिकारियों की बैठक, मालभाड़े में आई कमी को पूरा करने का होगा प्रयास
उत्तर मध्य रेलवे वाणिज्य विभाग द्वारा महाप्रबंधक राजीव चौधरी की अध्यक्षता में रेलवे के प्रमुख मालभाड़ा ग्राहकों के साथ विडियो कान्फ्रेस के माध्यम से बैठक...
झांसी: उत्तर मध्य रेलवे वाणिज्य विभाग द्वारा महाप्रबंधक राजीव चौधरी की अध्यक्षता में रेलवे के प्रमुख मालभाड़ा ग्राहकों के साथ विडियो कान्फ्रेस के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य रेल उपभोक्ताओं को लोडिंग/अनलोडिंग हेतु समुचित सुविधाएं प्रदान करने के साथ रेलवे की लोडिंग बढ़ाने हेतु मालभाड़ा ग्राहकों के सुझाव पर विस्तृत चर्चा करना था। बैठक में रेल उपभोक्ता-आइओसी/बाद, एचपीटीआर/रसूलपुर, डीसीपीजी/पारीछा, एमजेएसी/चुनार, केएलपीएल/कानपुर, कानकोर, अल्ट्राटेक सीमेंट एवं पावर हाउस के प्रतिनिधि के साथ-साथ चेम्बर आफ़ कामर्स, कानपुर व प्रयागराज के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
ये भी पढ़ें: अभी-अभी बढ़ा लॉकडाउन: सीएम ने किया एलान, 31 जुलाई तक रहेगी ये पाबंदी
मालभाड़े में आयी कमी को पूरा करने की प्रयास किया जा रहा है
मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/भाड़ा विपणन श्रीमती अनु मणि त्रिपाठी के द्वारा विडियो कॉन्फ्रेस में उपस्थित मालभाड़ा ग्राहकों एवं अधिकारियों का स्वागत करते हुए बैठक की शुरूआत की गयी एवं रेलवे द्वारा मालभाड़ा लादान को बढ़ाने हेतु रेलवे द्वारा जारी नये पालिसी तथा फ्रेट लोडिंग के बढ़ावा हेतु दिये गये विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में अवगत कराया। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एम.एन. ओझा ने बताया गया कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न स्थिति में रेलवे द्वारा प्रदत्त प्रोत्साहन योजनाओं का प्रयोग करते हुये मालभाड़े में आयी कमी को पूरा करने की प्रयास किया जा रहा है, जिसमें सभी मालभाड़ा ग्राहकों का सहयोग अपेक्षित है।
ये भी पढ़ें: वास्तु शास्त्र: बहन के साथ ना करें ऐसा काम, नहीं तो लव लाइफ हो जाएगी बेकार, जानें…
महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न स्थिति में देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये रेलवे सभी प्रयास कर रही है। उन्होंने मालभाड़ा ग्राहकों से आह्वान किया कि रेलवे के माध्यम से लोडिंग बढ़ाकर देश की आर्थिक प्रगति में अपना योगदान दें। उन्होंने यह भी कहा कि छोटे स्तर के ट्रैफिक को आकर्षित करने हेतु रेलवे के द्वारा टाईम टेबल पार्सल स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी मालभाड़ा ग्राहक द्वारा लोडिंग बढ़ाने हेतु कोई सुझाव दिया जाता है तो उसका स्वागत किया जाएगा। मालभाड़ा ग्राहकों द्वारा मीटिंग में उठायी गयी समस्याओं के अतिशीघ्र समाधान कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें: चीनी खुफिया एजेंसी और कांग्रेस के फाउंडेशन में गठजोड़ का आरोप, BJP लाई सबूत
...दवाईयां और अन्य मेडिकल सामान भी सम्मिलित
कोविड-19 महामारी के दौtrainरान उत्तर मध्य रेलवे नें 25 जून तक 27.9 लाख मेट्रिक टन फ्रेट लोड किया, जिसमें 15.7 लाख टन पी.ओ.एल, 310000 टन अनाज, 400000 टन सीमेंट और 80000 टन उर्वरक सम्मिलित हैं। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल के बाद डीपो ने 147 रेक लोड करते हुये मई 2020 में एक कीर्तिमान स्थापित किया था। पार्सल के क्षेत्र में उत्तर मध्य रेलवे ने 25 जून तक 727 टन पार्सल भी लोड किया है, जिसमें 177 टन दवाईयां और अन्य मेडिकल सामान भी सम्मिलित है।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की सियासत में घुसा चीन, भाजपा ने बोला कमलनाथ पर बड़ा हमला
इसमें रवि वलूरी प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, एम.एन. ओझा प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, श्रीमती अनु मणि त्रिपाठी मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/भाड़ा विपणन, पी.के. ओझा मुख्य यातायात परिचालन प्रबंधक, जितेन्द्र कुमार उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/भाड़ा विपणन, प्रधान कार्यालय के विभागाध्यक्ष अजय माथुर, प्रमुख वित्त सलाहकार, शरद् मेहता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर, कुंदन कुमार, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एवं अरूण कुमार, प्रमुख मुख्य दूरसंचार व संकेत इंजीनियर तथा तीनों मण्डलों के वरि. मण्डल वाणिज्य प्रबंधक व वरि. मण्डल परिचालन प्रबंधक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा
ये भी पढ़ें: घर बैठें निकालें खाते से पैसा, ये है तरीका, डाक विभाग देगा सुविधा