×

शाबाश पुलिसः तीन साल पहले अपहृत हुए बच्चे को सकुशल किया बरामद

बरामद अपर्हत से जानकारी पर पाया गया कि दिनांक 13.6.2017 को वादी के पुत्र सुदीप शर्मा ने अपने पिता का एटीएम बिना उनकी जानकारी के चुपचाप ले लिया था।

Newstrack
Published on: 4 July 2020 5:08 PM IST
शाबाश पुलिसः तीन साल पहले अपहृत हुए बच्चे को सकुशल किया बरामद
X

कानपुर देहात: जिले की भोगनीपुर पुलिस को एक बड़ सफलता हाथ लगी है। भोगनीपुर पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा वर्ष-2017 में अपहृत को सकुशल बरामद किया गया। अब से 3 साल पहले इस मामले को दर्ज कराया गया था। जिसमें वादी ने बेटे को बहला-फुसला कर अपहरण करने की बात कही थी। फिलहाल पुलिस कोइस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है।

तीन साल पहले दर्ज हुआ था मुकदमा

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर के नेतृत्व में थाना भोगनीपुर पर दिनांक 17.6.2017 को वादी उदय प्रताप सिंह पुत्र स्व0 महेश प्रसाद निवासी वार्ड नं0 5 अब्दुल कलाम नगर पुखरायां थाना भोगनीपुर कानपुर देहात द्वारा मु0अ0सं0 509/17 धारा 379/363 भादवि वावत विपक्षीगणों द्वारा वादी के बेटे सुदीप शर्मा को बहला फुसलाकर व एटीएम से पैसे चोरी से निकाले जाने के सम्बन्ध मे पंजीकृत कराया गया था।

ये भी पढ़ें- मोस्ट वांटेड नहीं विकास दुबेः फिर किया खूंखार कांड, दहला दिया यूपी

जिसके सम्बंध में थाना भोगनीपुर पुलिस द्वारा दिनांक 04.07.2020 को अपर्हत सुदीप शर्मा पुत्र उदय सिंह उम्र करीब 17 वर्ष को चौकी प्रभारी पुखरायां उ0नि0 श्री अतुल कुमार गौतम द्वारा सर्विलान्स टीम की मदद से अपहृत को जबलपुर मध्यप्रदेश से बरामद किया गया। बरामद अपर्हत से जानकारी पर पाया गया कि दिनांक 13.6.2017 को वादी के पुत्र सुदीप शर्मा ने अपने पिता का एटीएम बिना उनकी जानकारी के चुपचाप ले लिया था। व दिनांक 14.06.2017 को अपने दोस्त जयकुमार पुत्र गेंदालाल निवासी नेराकृपालपुर थाना बरौर जिला कानपुर देहात के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक पुखरायां से 80 हजार रूपये एटीएम से निकाल लिए थे।

दोस्त के साथ घूमता-फिरता रहा युवक

जानकारी में बताया कि पैसे निकालने के पश्चात दिनांक 15.6.2017 को अपने दोस्त जयकुमार के साथ झांसी चला गया। झांसी मे स्थित आराम होटल मे रूककर 1 लाख रूपये निकाले आराम होटल से सुदीप का दोस्त जयकुमार 70 हजार रूपये सुदीप से लेकर वापस घर चला आया। शेष पैसा स्वंय सुदीप ने अपने पास रख लिया। इसके बाद सुदीप लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, श्रीनगर पैसे खर्च करता हुआ घूमता फिरता रहा।

ये भी पढ़ें- सहारनपुर: यूपी आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी की कोरोना रिपोर्ट निकली पॉजिटिव, पूरा परिवार होम क्वारंटाइन

इसी दौरान सुदीप का मोबाइल श्रीनगर मे चोरी हो गया। श्रीनगर से वापस दिल्ली आया दिल्ली में सुदीप का बैग चोरी हो गया। दिल्ली से बीना मध्यप्रदेश आने के पश्चात 8-9 महीने होटल पर काम किया। तत्पश्चात लगभग 2 वर्ष से जबलपुर मे फास्ट फूड सेन्टर पर काम कर रहा था से बरामद कर लिया गया।

रिपोर्ट- मनोज सिंह



Newstrack

Newstrack

Next Story