×

पुलिस ने किया नगर भ्रमण, बंद कराईं नियमों के विरुद्ध खुलीं दुकानें

दुबे ने पुलिस बल के साथ रसूलाबाद के कस्बे के समस्त मार्गो में भ्रमण कर व्यापारियों से अपील करते हुए जो नियमों के विरूद्ध दुकानें खुली थीं उनको बंद कराया।

Newstrack
Published on: 6 July 2020 3:55 PM IST
पुलिस ने किया नगर भ्रमण, बंद कराईं नियमों के विरुद्ध खुलीं दुकानें
X

कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात के जिलाधिकारी के निर्देशों का बखूबी पालन कराने के लिए रसूलाबाद की बाजार में कोतवाल भारी फोर्स बल के साथ पहुंचे और व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए गए उनका पालन करें।

पुलिस ने किया नगर भ्रमण, बंद कराईं गलत खुली दुकानें

गौरतलब हो कि जनपद कानपुर देहात के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि 31 जुलाई तक 3 दिन दाहिनी ओर की दुकानें और 3 दिन बायीं ओर की दुकानें खोली जाएंगी। इसका अनुपालन करते हुए रसूलाबाद कस्बे में कोतवाल चंद्रशेखर दुबे ने पुलिस बल के साथ रसूलाबाद के कस्बे के समस्त मार्गो में भ्रमण कर व्यापारियों से अपील करते हुए जो नियमों के विरूद्ध दुकानें खुली थीं उनको बंद कराया।

ये भी पढ़ें- कानपुर कांड खुलासा: सीओ ने अधिकारियों को बताई थी ये बात, रुक जाता हत्याकांड

जो दुकानें दाएं साइड में थी। उनको तो खोलने की अनुमति थी। इसके अलावा बाएं पट्टी की दुकानें 3 दिन के बाद खुलेंगी। कोतवाल चंदशेखर दुबे ने बताया कि सोमवार, मंगलवार,बुधवार को रसूलाबाद मुख्य चौराहा से दाहिनी ओर की दुकानें खुलेगी। जबकि गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को रसूलाबाद चौराहे से बायीं पट्टी की दुकानें खुलेगी। रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

कोतवाल चंद्रशेखर दुबे ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप कम नहीं है। इसके बचाव के लिए हर व्यक्ति को प्रतिबद्ध होना चाहिए। इसके लिए व्यापारियों को इस बात को समझना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जो नियमों का उल्लंघन करेगा उस दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- वाह रे पुलिस: एक दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी

कोतवाल चंद्रशेखर दुबे ने कहा कि किसी भी प्रकार की साप्ताहिक बाजार लगाने की भी अनुमति नहीं है। किसी भी दशा में कोई साप्ताहिक बाजार लगी मिली तो भी कार्रवाई होगी।

रिपोर्ट- मनोज सिंह

Newstrack

Newstrack

Next Story