×

कोरोना योद्धाओं का सम्मान: समाजसेवी मोहम्मद मारूफ ने किया सम्मानित

इसी को देखते हुए देश में कुछ सामाजिक संस्थाएं ऐसे योद्धाओं का सम्मान करने के लिए आगे आई हैं और इनके हौसले अफजाई कर इनका मान बढ़ाया जा रहा है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 30 Sep 2020 1:29 PM GMT
कोरोना योद्धाओं का सम्मान: समाजसेवी मोहम्मद मारूफ ने किया सम्मानित
X
समाजसेवी मोहम्मद मारुफ ने कोरोना वारियर्स को सम्मानित

कानपुर देहात : जहां पूरे भारत देश में कोरोना महामारी ने अपनी जगह से पूरे देश की स्वास्थ्य सेवा सुबह अर्थव्यवस्था को बिगाड़ रखा है तथा इस पर विजय हासिल करने के लिए हमारे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निरंतर निस्वार्थ भाव से जिस प्रकार से समाज की सेवा की जा रही है और लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं इसी को देखते हुए देश में कुछ सामाजिक संस्थाएं ऐसे योद्धाओं का सम्मान करने के लिए आगे आई हैं और इनके हौसले अफजाई कर इनका मान बढ़ाया जा रहा है।

यह पढ़ें...कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद हर आदमी को जरूर करना चाहिए ये 5 काम

नागरिक सम्मान से सम्मानित किया

जनपद कानपुर देहात के सिकंदरा तहसील के कस्बा सिकन्दरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी कर्मचारियों को समाजसेवियों के द्वारा नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया | पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए पौधा भेंट किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि डॉक्टर ईश्वर का दूसरा रुप होते हैं जिन्हें समय-समय पर सम्मानित करना नागरिक का दायित्व है | कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद मारूफ ने किया।

जागरूक कार्यक्रम

महामारी के चलते कस्बा सिकंदरा में कोविड-19 के प्रति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पूरी टीम का हर समय विशेष योगदान एवं सक्रियता देखने को मिली चिकित्सा अधीक्षक डॉ पवन कुमार निरंतर सिकंदरा क्षेत्र में अपनी टीम के माध्यम से कोरोना वायरस के बचाव के लिए जागरूक कार्यक्रम करने के साथ लोगों की कोरोना की अधिक जांच कराने में सक्रीय नजर आए जिस पर खुश होकर कस्बा सिकंदरा के समाजसेवियों ने नागरिक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरण योद्धा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित राज्य स्तरीय प्रशिक्षक डॉ राजेश शर्मा व स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को शिवानी यादव ने चंदन तिलक से अभिनंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

सोशल मीडिया से

यह पढ़ें...Samsung का धमाका: ऐसे उठाएं वर्चुअल फेस्टिवल का मजा, मिल रहा ऑफर

गोल्ड मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

हरिओम शर्मा ने सभी डॉक्टर टीम को बैच लगाकर के स्वागत किया कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी वीर अब्दुल हमीद युवा संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद मारूफ ने मदरसा निजामियां पब्लिक स्कूल के द्वारा प्रशस्ति पत्र तैयार कर विभागीय टीम को पौधा भेंट कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया डॉ राजेश शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग सिकन्दरा की पूरी टीम को गोल्ड मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए मोहम्मद मारूफ़ ने कहा की जो लोग समाज में अपना योगदान कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहित करना अति आवश्यक है इसे हम सामाजिक संस्कार कहते हैं | इस मौके पर डॉक्टर दीपाली सिंह, पंकज सरोज, आशुतोष तिवारी, मोहम्मद जीशान,जूही पटेल, बृजेश कुमार,रमेश कुमार, लालाराम, ऋषभ चतुर्वेदी, सूरज तिवारी, जितेंद्र पाल आदि लोग मौजूद रहे |

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story