×

मुश्किल वक्त में काम आएः अब पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

दुर्घटना में घायल उपनिरीक्षक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने वाले नव युवकों को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया साथ ही उनके हौसलों की भी सराहना की।

Newstrack
Published on: 3 Sept 2020 6:31 PM IST
मुश्किल वक्त में काम आएः अब पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
X
कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित (social media)

रसूलाबाद (कानपुर देहात): दुर्घटना में घायल उपनिरीक्षक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने वाले नव युवकों को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया साथ ही उनके हौसलों की भी सराहना की।

ये भी पढ़ें:ऐसे होंगी सरकारी भर्तियां: योगी सरकार ने किया ये बड़ा फैसला, गठित की जाएंगी एजेंसी

जनपद के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने मो फैजान उर्फ मिनी व उनके मित्र शीलू चौबे सम्मानित किया

जनपद के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा पुलिस कार्यालय पर मिनी पुत्र रौनक हुसैन निवासी तुलसी नगर थाना रसूलाबाद द्वारा गत 30 अगस्त को थाना रसूलाबाद पर नियुक्त उ.नि. प्रशिक्षु अनूप पाण्डेय कार्य सरकार से क्षेत्र में रवाना थे। विषधर बिल्हौर रोड पर उनकी मोटर साइकिल में एक अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार देने के कारण घायल अवस्था में पड़े थे।

kanpur Dehat SP Anurag Vats kanpur Dehat SP Anurag Vats (file photo)

तब मो फैजान उर्फ मिनी व उनके मित्र शीलू चौबे पुत्र कौशल किशोर निवासी तुलसी नगर थाना रसूलाबाद के साथ वहां से गुजर रहे थे और उक्त उ0नि0 को घायल अवस्था में देखकर अविलम्ब अपने निजी वाहन से सम्बंधित थाने को सूचित करते हुये सीएचसी रसूलाबाद पहुंचाया गया। जहां पर प्रारम्भिक उपचार के उपरान्त उचित इलाज हेतु रेजेसी अस्पताल कानपुर नगर रिफर किया गया। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा तत्परता पूर्ण मानवीय कृत्य के परिणाम स्वरूप दोनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें:सीमा पर युद्ध जैसे हालात, चीन को घेरने के लिए SCO की बैठक में पहुंचे राजनाथ सिंह

दोनों का यह कार्य पुलिस और जनता के रिश्ते को प्रगाढ़ बनाता है

उन्होंने कहा कि दोनों का यह कार्य पुलिस और जनता के रिश्ते को प्रगाढ़ बनाता है एवं आपके इस कृत्य से स्पष्ट है कि आप एक अच्छे नागरिक हैं, जिससे और लोग भी प्रेरित होगें। उन्होंने कहा कि इस सराहनीय कार्य से पुलिस विभाग उनका सम्मान एवं भूरि-भूरि प्रसंशा करता है तथा आपके उज्वल कामना करता है। गौरतलब हो शीलू चौबे और मिनी हमेशा ही समाज सेवा और पीड़ितों की मदद करने के लिए अग्रसर रहते हैं। इन्होंने उपनिरीक्षक को उस वक्त उठाया जब 5 मिनट तक कोई व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े उपनिरीक्षक को देखने नहीं पहुंचे बल्कि खड़े रहे शीलू चौबे ने कहा कि हर व्यक्ति को चाहिए कि कोई भी व्यक्ति परेशान हो या दुर्घटना में घायल हो तो उसकी मदद करें उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया। वही दुर्घटना में घायल उपनिरीक्षक की स्थिति में अब काफी सुधार है।

रिपोर्ट- मनोज सिंह, कानपुर देहात

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story