TRENDING TAGS :
कानपुर देहात से आज आईं ये तीन बड़ी खबरें, जानिए क्या-क्या हुआ दिनभर
जिलाधिकारी के प्रयास से बच्चों के बैंक खाते खुलने के उपरान्त रन्नो देवी पत्नी स्व0 रामनरेश निवासी ग्राम जल्लापुर तहसील भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात का भी दावा स्वीकृत कर दिया गया।
भूमि से बेदखल करने का आदेश हुआ पारित
कानपुर देहात: न्यायालय कलेक्टर कानपुर देहात द्वारा 67(5), उ0प्र0रा0सं0 2006के अन्तर्गत निस्तारित वाद डी202103400000170 विजय सुरेश पारिख बनाम गांवसभा मौजा रनियां तहसील अकबरपुर जनपद कानपुर देहात निर्णय दिनांक 22 फरवरी 2021 का वितरण की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि अपीलार्थी विजय सुरेश पारिख पुत्र सुरेश एम0 पारिख निवासी 16/80 ई सिविल लाईन्स कानपुर नगर डायरेक्टर रेजीनोवा केमिकल लिमिटेड रनियां तहसील अकबरपुर कानपुर देहात के द्वारा प्रस्तुत अपील इस न्यायालय के पारित आदेश दिनांक 22 फरवरी 2021 के द्वारा निरस्त की गयी। तत्क्रम में न्यायालय असि0 कले0 प्रथम श्रेणी, तहसीलदार अकबरपुर के द्वारा आरोपित हर्जाना रू0 07,65000 व रू0 910 निष्पादन शुल्क अपीलार्थी विजय सुरेश पारिख पुत्र सुरेश एम0 पारिख निवासी 16/80 ई सिविल लाईन्स कानपुर नगर डायरेक्टर रेजीनोवा केमिकल लिमिटेड रनियां तहसील अकबरपुर कानपुर देहात से तत्काल वसूल करने एवं प्रश्नगत भूमि से बेदखल करने का आदेश पारित किया गया।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
यह पढ़ें....औरैया में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर बोला धावा
अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन ने जनपद कोषागार का किया निरीक्षण, दिये निर्देश दिए
कानपुर देहात: अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन कानपुर मण्डल कानपुर अजय जौहरी ने सभी पटलों का निरीक्षण किया तथा बिल पारण के संबंध में निर्देश दिए कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में सरकारी सामान का क्रय जनपद के समस्त डीडीओ से जेम पोर्टल से कराया जाना सुनिश्चित करें। कोषागार स्तर पर जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों के नमूने के हस्ताक्षर एक रजिस्टर में पृथक से रखे जाने तथा वित्तीय वर्ष 2020-2021 की समाप्ति के दृष्टिगत अब तक प्राप्त वजट के सापेक्ष देयक कोषागार में समय के तहत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
पेंशन पटल का निरीक्षण करते हुए सभी पेंशनरों को समय से उनके भुगतान करने तथा पेंशनरों के प्राप्त जीवित प्रमाण पत्रों का प्रतिदिन अनुश्रवण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण उपरांत अपर निदेशक ने कोषागार के अभिलेख, कार्य प्रणाली एवं साफ-सफाई पर सन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिये कि कोविड-19 के दृष्टिगत सभी व्यवस्था को वरिष्ठ कोषाधिकारी अपने कोषागार में मास्क, सैनेटाइजर आदि की व्यवस्थायें संचालित रहें। इस मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने अवगत कराया कि सभी व्यवस्थायें ठीक प्रकार से संचालित की जा रही है। इस मौके पर सहायक लेखाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, प्रधान सहायक कन्हैया लाल रावत, लेखाकार राजेश श्रीवास्तव, अशुलिपिक शंशांक आदि तथा कोषागार के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
डीएम ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 25 दावे किये स्वीकृत,
कानपुर देहात: जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने माननीय मुख्यमंत्री जी की वीडियो कान्फ्रेसिंग के उपरान्त शासनादेश के तहत राजस्व द्वारा उत्तर प्रदेश के निवासी ऐसे कृषकों जिनकी दुर्घटनावश मृत्यु अथवा दिवयांग हो जाते है के लिए मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत दिनांक 20 व 21 फरवरी 2021 में 25 कृषकों के दावे को स्वीकृत किया गया। इसके पूर्व 138 कृषकों के दावों को पूर्व में ही स्वीकृत किया जा चुका है। इस प्रकार 06 महा के अन्दर 163 कृषकों के दावों को स्वीकृत किया जा चुका है। एक महत्वपूर्ण दावा के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि मृतका रन्नोदेवी पत्नी स्व0 रामनरेश निवासिनी ग्राम जल्लापुर, तहसील भोगनीपुर, कानपुर देहात जिनकी मृत्यु दिनांक 20.09.2019 को हो गयी थी।
समानुपातिक भाग में धनराशि का वितरण
मृतका के दावे का निस्तारण तब से इस कारण से नही हो पा रहा था कि इनके 05 बजे नाबालिग है और 02 बच्चे बालिग है और पति की मृत्यु हो गयी है। चूंकि दावे से प्राप्त धनराशि का वारिसानों को समानुपातिक भाग में धनराशि का वितरण होता है। बच्चों का बैंक खाता न खुल पाने के कारण दावा लगभग 02 वर्ष से स्वीकृत नही हो पा रहा था। जिलाधिकारी के प्रकरण संज्ञान पर आने पर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी भोगनीपुर को तत्काल बच्चों के बैंक खाते खुलवाये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी के प्रयास से बच्चों के बैंक खाते खुलने के उपरान्त रन्नो देवी पत्नी स्व0 रामनरेश निवासी ग्राम जल्लापुर तहसील भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात का भी दावा स्वीकृत कर दिया गया।
यह पढ़ें....औरैया में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर बोला धावा
10044 दावों पर आदेश
इसी प्रकार निर्विवाद उत्तराधिकार योजना के अन्तर्गत अब तक 11981 दावे चिन्हित व प्राप्त है जिसमें से 10044 दावों पर आदेश पारित किये गये है और कृषकों को निशुल्क खतौनी का वितरण ग्रामों में चैपाल लगाकर किया गया। दिनांक 21 फरवरी 2021 को जनपद कानपुर देहात में मा0 01 दावा समय सीमा के उपरान्त लम्बित है। इस प्रकार जनपद में निर्विवाद उत्तराधिकार योजना के अन्तर्गत बहुत ही अच्छा कार्य किया गया है। इसके लिये जिलाधिकारी द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों को साधुवाद दिया गया तथा भूलेख कार्यालय में कार्यरत बलीराम एवं हरदीप को प्रतिदिन इसकी समीक्षा कराये जाने एवं विवरण पत्र प्रस्तुत किये जाने के लिए उनकी भी प्रशंसा की गयी।