TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कानपुर में धांधली: दुकान आवंटन के नाम पर लूट रहे पैसा, डीएम से शिकायत

जिलाधिकारी ने आए हुए ग्रामीणों व महिला समूह की बात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है इस मौके पर प्रमुख रूप से मां दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य

suman
Published on: 10 Feb 2021 9:25 PM IST
कानपुर में धांधली: दुकान आवंटन के नाम पर लूट रहे पैसा, डीएम से शिकायत
X
जिसकी शिकायत को लेकर करीब 200 सैकड़ा लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर आवंटन निरस्त करने की मांग की है।

कानपुर देहात : मैथा ब्लॉक की ग्राम पंचायत भंवरपुर में उचित दर दुकान का आवंटन सरकारी शासनादेश के अनुसार होना था किंतु ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी के मिलीभगत के चलते एक ही गांव के लोगों को बुलाकर और सरकारी दुकान का आवंटन कर दिया जिसकी शिकायत को लेकर करीब 200 सैकड़ा लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर आवंटन निरस्त करने की मांग की है।

आवंटन प्रक्रिया में शामिल

बुधवार को विकासखंड की ग्राम पंचायत भंवरपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सरकारी राशन आवंटन की दुकान का चयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भंवरपुर गांव के ही लोगों ने विद्यालय पहुंचकर एक ही समूह को दुकान आवंटन का प्रस्ताव पास कर दिया गया। जबकि ग्राम पंचायत में दो मजरे और लगते थे जिनके समूह को सूचना नहीं दी गई और ना ही उनको आवंटन प्रक्रिया में शामिल किया गया जिसको लेकर भंवरपुर गांव के 200 सैकड़ा लोगों ने माती मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

यह पढ़ें...रेल रोकेंगे किसान अब: सड़कों के बाद उतरेंगे पटरियों पर, इस दिन ठप रहेंगी यात्राएं

गेट पर ताला

ब्लॉक के संबंधित अधिकारियों में ग्राम पंचायत अधिकारी अर्जुनसिंह एडीओ विमल सचान आज से मिलीभगत करके छोटे का प्रस्ताव क्लब महिला समूह को जबरन प्रस्तावित करवा दिया गया है जब बाकी समूह ने इसका विरोध किया तो पुलिस प्रशासन के द्वारा इन्हें चुनाव परिसर से बाहर निकालकर गेट पर ताला लगवा दिया गया ताकि बाहर से अन्य समूह की महिलाएं अंदर ना सके।

यह पढ़ें...मथुरा में दिनदहाड़े पूर्व सभासद की गोली मारकर हत्या, प्रशासन में मचा हड़कंप

मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर कार्रवाई

जिलाधिकारी ने आए हुए ग्रामीणों व महिला समूह की बात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है इस मौके पर प्रमुख रूप से मां दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य सविता देवी सुनीता देवी पूनम देवी गुड्डी गुड्डी देवी मनोज कुमारी रजनी देवी लक्ष्मी नन्ही सुनीता रजनी , सखी महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य ममता देवी लक्ष्मी देवी कमला देवी कालिंदी कुंज मति बितान ममता चिराना जीता राजकुमारी मीना देवी, रिद्धि सिद्धि महिला समूह की महिला सदस्य माधुरी नीलम बिना ममता देवी प्रिया रानी सुबोध अर्चना रजनी,शंकर महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य दीपा देवी संगीता उर्मिला नीलम देवी गुड्डन रीता साधना छोटी चंद्र वती कमला देवी सपना देवी, आदि महिलाओं ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई निरस्त करने की मांग की है महिलाओं के साथ सैकड़ों लोग भी मौजूद रहे।

मनोज सिंह



\
suman

suman

Next Story