×

आधी रात छात्रा के कमरे में घुसा, फिर लूटी आबरू और दी ऐसी मौत

छात्रा जनपद फतेहपुर जहानाबाद के किर्छी गांव की रहने वाली थी । छात्रा के पिता ने बेटी साक्षी और छोटे बेटे सुमित का एडमीशन घाटमपुर थाना क्षेत्र के उमरी गांव के एक इंटर कॉलेज में कराया था । छात्रा के पिता ने उमरी गांव में रहने वाले रंगीलाल पाल घर पर बेटी के लिए किराय का रूम लिया था । छात्रा अपने भाई के साथ रह कर पढाई कर रही थी ।

SK Gautam
Published on: 13 Aug 2019 3:17 PM IST
आधी रात छात्रा के कमरे में घुसा, फिर लूटी आबरू और दी ऐसी मौत
X

कानपुर: सोमवार देर रात 10वीं क्लास की छात्रा का शव उसके रूम में फंदे से लटकते हुए मिला है । छात्रा के परिजनों का आरोप है कि मकान मालिक के बेटे ने बेटी के साथ रेप किया है। और इसके बाद उसकी हत्याकर शव को फांसी से लटकाया है । सुसाइड की सूचना पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

ये भी देखें : 15 अगस्त 2019: आजादी के दो दिन पहले कुछ ऐसा था माहौल

छात्रा भाई के साथ रह कर पढाई कर रही थी

छात्रा जनपद फतेहपुर जहानाबाद के किर्छी गांव की रहने वाली थी । छात्रा के पिता ने बेटी साक्षी और छोटे बेटे सुमित का एडमीशन घाटमपुर थाना क्षेत्र के उमरी गांव के एक इंटर कॉलेज में कराया था । छात्रा के पिता ने उमरी गांव में रहने वाले रंगीलाल पाल घर पर बेटी के लिए किराय का रूम लिया था । छात्रा अपने भाई के साथ रह कर पढाई कर रही थी ।

आना तो मुझे ले जाना इसके बाद फोन कट गया था

छात्रा के पिता ने बताया कि सोमवार दोपहर के वक्त बेटी का फोन आया था कि पापा 15 अगस्त को छुट्टी रहेगी । आप आना तो मुझे ले जाना इसके बाद फोन कट गया था । सोमवार देर रात लगभग 3 बजे मैने अपना मोबाईल देखा तो उसमें मकान मालिक की कई मिसकॉल लगी थी । जब मैने फोनकर के पूछा कि क्या बात है तो मुझे पता चला कि बेटी ने फांसी लगा ली है । लेकिन मेरी बेटी फांसी नहीं लगा सकती है वो यहां पर दो साल से यहां रह रही थी ।

ये भी देखें : कश्मीर पर सतर्क सरकार: अब इस सेवा को किया गया तत्काल बंद

बेटी की हत्या की गई इसके बाद उसे फांसी से लटकाया गया है

इस सूचना पर जब मैं उमरी गांव पहुंचा तो देखा कि बेटी का शव फंदे से लटक रहा था । उन्होने बताया कि जब मैने अपने छोटे बेटे सुमित से घटना के बारे में पूछा तो उसने बताया कि रात लगभग 01 बजे मकान मालिक का लड़का अजय कमरे में घुसा था । बेटे ने इसकी शिकायत अजय के पिता से की थी । रंगीलाल ने अजय की देररात पिटाई कर घर से भगा दिया था । इसके आधे घंटे बाद बेटी का शव फांसी से लटकता हुआ पाया गया । बेटी की हत्या की गई इसके बाद उसे फांसी से लटकाया गया है ।

उन्होंने बताया कि हमारे गांव में अच्छे स्कूल नहीं है इस लिए बेटी और बेटे का एडमीशन उमरी गांव में कराया था । ये घाटमपुर का सबसे अच्छा स्कूल था लेकिन मुझे क्या पता था कि इसकी इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी ।

ये भी देखें : एक्ट्रेस की बेटी का खुलासा: बंद दरवाजे के पीछे ऐसा होता था मेरे साथ

मकान मालिक का लड़का आधी को उसके कमरे में घुस गया

एसएसपी अनंतदेव के मुताबिक ये दसवीं क्लास की छात्रा थी । ये अपने भाई के साथ रंगीलाल के घर पर किराय का कमरा लेकर रहती थी और पढाई करती थी । मकान मालिक का लड़का आधी रात को उसके कमरे में घुस गया । इसी बीच छात्रा के भाई की नींद खुल गई उसने दरवाजा खटखटाया तो अजय कमरे से भागने लगा । भागते हुए छात्रा के भाई ने देख लिया । उसने इसकी शिकायत मकान मालिक से की तो लड़के के पिता ने अजय के साथ मारपीट की ।

अभी तक की जानकारी के मुताबिक इसी बीच छात्रा ने दुप्पट्टे के सहारे फांसी लगा ली । लड़की का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है । सभी अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए है ।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story