×

सेंटर सखी में खामियांः अचानक पहुंची सोनाली पूनिया, अधिकारियों को लगाई फटकार

वर्तमान में वन स्टॉप सेन्टर में 10 कर्मचारी नियुक्त हैं जिसमें सेन्टर की संचालिका निधि सचान, वन स्टॉप सेंटर में नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ जिला प्रोबेसन अधिकारी, कानपुर देहात के कार्यालय गयी हैं।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 16 Oct 2020 6:52 PM IST
सेंटर सखी में खामियांः अचानक पहुंची सोनाली पूनिया, अधिकारियों को लगाई फटकार
X
कानपुर देहात में स्थित वन स्टॉप सेन्टर ‘‘सखी‘‘ का औचक निरीक्षण सोनाली पूनिया, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,कानपुर देहात द्वारा किया गया।

कानपुर: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन जिला अस्पताल, कानपुर देहात में स्थित वन स्टॉप सेन्टर ‘‘सखी‘‘ का औचक निरीक्षण सोनाली पूनिया ने कानपुर देहात में । इस दौरान निरीक्षण वन स्टॉप सेंटर पर मात्र एक पैरा मेडिकल स्टॉफ कु० लक्ष्मी उपस्थित मिली। पूछने पर बताया गया कि वर्तमान में वन स्टॉप सेन्टर में 10 कर्मचारी नियुक्त हैं जिसमें सेन्टर की संचालिका निधि सचान, वन स्टॉप सेंटर में नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ जिला प्रोबेसन अधिकारी, कानपुर देहात के कार्यालय गयी हैं।

यह पढ़ें....शरहदों के बाहर बिखरेगी कालानमक की खुशबू, योगी ने किया ऐलान

रजिस्टर में अपने आवागमन

परन्तु आवागमन पंजिका के अवलोकन से विदित हुआ कि उक्त रजिस्टर में अपने आवागमन की सूचना दर्ज किए बिना ही संचालिका एवं अन्य कर्मचारी कार्यालय समय में ही बाहर गयी थी। जिस पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। सेंटर में उपस्थित कर्मचारी द्वारा तत्काल सूचना कर वन स्टॉप सेंटर संचालिका को बुलाया गया, जो आधे घण्टे बाद वन स्टॉप सेंटर कार्यालय पहुंची तथा उनके द्वारा बताया गया कि महिलाओं के विशेष अधिकारों हेतु उन्हें जानकारी व सहायता प्रदान की जाती है।

यह पढ़ें....मां भारती के इस ‘लाल’ की हत्या पर आज रो रहा पूरा देश, 20 बार हुआ था हमला

महिलाओं को कानूनी सहायता प्रदान

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा टोल-फ्री नं० 181 सहायता हेतु प्रदान किया गया है। जिससे महिलाओं को कानूनी सहायता प्रदान की जा रही है। पीड़िताओं की ओर से प्राप्त प्रार्थना पत्रों की हर माह के हिसाब से अलग पत्रावली बनायी गयी है। परन्तु दौरान निरीक्षण प्रार्थना- पत्र सही प्रकार से पत्राविलयों में रक्खे नहीं पाये गये। इस सम्बन्ध में सचिव महोदया ने वन स्टॉप सेंटर संचालिका को कड़े निर्देश देते चेताया कि भविष्य में वह सभी विवरण उचित तरीके से रक्खे, समय से कार्यालय में उपस्थित रहें तथा कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करें।

मनोज सिंह रिपोर्टर

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story