×

Kanpur News: मथुरा बांके बिहारी मंदिर के पास गिरा छज्जा, मरने वालों में कानपुर के तीन श्रद्धालु, शव पहुंचे घर

Kanpur News: बांके बिहारी मंदिर के पास स्थित दो मंजिला मकान का ऊपरी हिस्सा काफी जर्जर हो गया था। यहां बंदर लड़ रहे थे। और छज्जा हिला रहे थे।

Anup Panday
Published on: 16 Aug 2023 3:05 PM IST
Kanpur News: मथुरा बांके बिहारी मंदिर के पास गिरा छज्जा, मरने वालों में कानपुर के तीन श्रद्धालु, शव पहुंचे घर
X
Kanpur News (photo: social media )

Kanpur News: मथुरा में मंगलवार को बांके बिहारी मंदिर के पास मकान का बड़ा हिस्सा गिर गया। मलबे में करीब एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु दब गए। इसमें कुछ श्रद्धालुओं की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें मारने वालों में तीन लोग कानपुर से भी थे। पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव कानपुर पहुंचे।

बांके बिहारी मंदिर के पास स्थित दो मंजिला मकान का ऊपरी हिस्सा काफी जर्जर हो गया था। यहां बंदर लड़ रहे थे। और छज्जा हिला रहे थे।तभी ऊपरी हिस्सा भरभराकर गिर गया। मन्दिर की तरफ़ गुजर रहे लोग दब गए। छज्जा गिरने पर भगदड़ मच गई।हादसा वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में बांके बिहारी मंदिर से महज 100 मीटर पर दोसायत मोहल्ले में विष्णु शर्मा पुराना दो मंजिला मकान है। इसी का ऊपरी हिस्सा श्रद्धालुओं पर गिरा है। छज्जा से गिरने में मरने वाले दो श्रद्धालु जरौली फेस-2 के है। तीसरा बम्बुराहिया कालोनी कानपुर का है।

हादसे के समय गली में था जाम

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है। कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय गली में काफी श्रद्धालु मंदिर की ओर जा रहे थे। तभी एक कार गली में आ गई और दूसरी तरफ़ से बाइक आने पर थोड़ा जाम लग गया।जिससे भीड़ रुक गई। इसी दौरान मकान का ऊपरी हिस्सा गिर गया। रास्ते से निकल रहे श्रद्धालु मलबे में दब गए। चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग भागकर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया। उन्हें तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

मरने वाले तीन कानपुर के

हादसे में मरने वाले तीनों श्रद्धालु कानपुर के साउथ जोन के रहने वाले है। देर रात घटना की सूचना मिलने पर घरों में कोहराम मच गया। वहीं पड़ोसियों की भीड़ लग गई।जिसमें श्रद्धालु 50 वर्षीय गीता कश्यप पत्नी एसएन कश्यप निवासी जरौली फेस-2, कानपुर, अरविंद कुमार यादव (35) पुत्र बम्बुराहिया कालोनी, कानपुर नगर, रश्मि गुप्ता (40) पत्नी जितेंद्र गुप्ता जरौली फेस-2, कानपुर नगर की मौके पर ही मौत हो गई।

शव को देखने वालों की लगी भीड़

तीनों घरों के पास सुबह से ही भीड़ लग गई थी। वहीं हर कोई शव आने का इंतजार कर रहा था। घर के सदस्यों का बुरा हाल था। हर किसी की आंखे नम थी। परिवार के सदस्य बोले फोन पर जानकारी दी थी। कि दर्शन अच्छे से हो गए है। फिर न जाने कौन सी गलती हो गई, जो ये सजा हमको मिली।

वहीं घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने के साथ मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल श्रद्धालुओं के निःशुल्क व बेहतर इलाज की घोषणा की है।



Anup Panday

Anup Panday

Next Story