×

Kanpur News: बहुचर्चित बिकरू कांड में तीन आइपीएस अफसरों की जांच शासन में लंबित, 26 पुलिसकर्मियों को किया गया दंडित

Kanpur News: कानपुर बिकरूकांड मामले में तीन आईपीएस अफसरों की जांच शासन से लंबित है। जबकि मामले में 26 पुलिसकर्मियों को दंडित किया जा चुका है।

Anup Panday
Published on: 19 May 2023 11:28 PM IST
Kanpur News: बहुचर्चित बिकरू कांड में तीन आइपीएस अफसरों की जांच शासन में लंबित, 26 पुलिसकर्मियों को किया गया दंडित
X
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

Kanpur News: बिकरू कांड में जांच के लिए बनाई गई एसआइटी की जांच के बाद पुलिसकर्मियों को दंडित किया गया है। इस मामले में अभी तीन आइपीएस अफसरों की जांच शासन में लंबित बताई जा रही है। लेकिन 26 पुलिकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जानकारी मिल रही है।

न्यूनतम वेतन से लेकर परनिंदा तक की विभागीय सजा

विभागीय सूत्रों के हवाले से ‘न्यूजट्रैक’ के हाथ लगी जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस विभाग ने दोषी पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की है। इन पुलिसकर्मियों के नाम व उनपर विभागीय कार्रवाई की स्थिति इस क्रमवार बताई जा रही है। जिसमें दारोगा अजहर इसरत को तीन साल के लिए न्यूनतम वेतन की सजा मिली है। इसके अलावा कुंवर पाल सिंह को यही सजा, जबकि विश्वनाथ मिश्रा को रिवर्ट किया गया है। साथ ही अवनीश कुमार लखनऊ (रिवर्ट), दीवान सिंह को परनिंदा की सजा, राकेश कुमार (परनिंदा), इंद्रपाल सरोज (परनिंदा), दीवान गिरि (परनिंदा), लवकुश सिंह चौहान(परनिंदा), संजय कुमार सिंह, (परनिंदा), जितेंद्र प्रताप सिंह (परनिंदा), संजय सिंह (परनिंदा), राकेश कुमार श्रीवास्तव, तत्कालीन एसओ शिवली (परनिंदा), हेड कांस्टेबल लायक सिंह (परनिंदा), धर्मेंद्र सिंह (परनिंदा), कांस्टेबल अभिषेक कुमार को न्यूनतम वेतन, राजीव कुमार (रिवर्ट), विकास कुमार को परनिंदा एवं कुंवर पाल को परनिंदा की विभागीय सजा दी गई है। इसके अलावा इंस्पेक्टर राम मूर्ति यादव को परनिंदा, मुकेश कुमार को परनिंदा, बृज किशोर मिश्रा को परनिंदा, सूबेदार सिंह को परनिंदा और अंजनी कुमार पांडेय को परनिंदा की विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ा है।

आइपीएस की जांच फिलहाल लंबित

सूत्र बताते हैं कि दोषी पाए गए आरोपी तीन आईपीएस अफसरों की जांच शासन में पेंडिंग है। जिसमें तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार, डीआईजी अनंत देव और एसपी ग्रामीण रहे बृजेश श्रीवास्तव का नाम शामिल है। उधर, इस मामले में दोषी पाए गए तीन इंस्पेक्टर रिटायर हो चुके हैं। जबकि एक पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है।

Anup Panday

Anup Panday

Next Story