×

Kanpur News: पीएम के आदर्शों पर पार्षद ने सफाई कर्मियों का किया सम्मान, सबके चेहरे खिले

Kanpur News: सुबह से ही भीषण गर्मी व लपटों में काम कर रहे सफाई कर्मियों को देख वार्ड 77 के पार्षद डा अखिलेश बाजपेई का चेहरा पसीज गया।

Anup Panday
Published on: 14 Jun 2023 2:10 PM IST
Kanpur News: पीएम के आदर्शों पर पार्षद ने सफाई कर्मियों का किया सम्मान, सबके चेहरे खिले
X
Kanpur News (photo: social media )

Kanpur News: बर्रा पूर्वी, वार्ड 77 के पार्षद डॉ अखिलेश बाजपेई ने सुबह सुबह सफाई कर्मियों को फटकार लगाने कि जगह सम्मान करने के लिए सफाई कर्मियों को फोन किया। पहले सभी कर्मचारियों के होश उड़ गए लेकिन जब बुलाए गए स्थान पर पहुंचे तो सबके चेहरे खिल उठे। वार्ड के सभी सफाई कर्मचारियों को अंगवस्त्र पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

सुबह से ही भीषण गर्मी व लपटों में काम कर रहे सफाई कर्मियों को देख वार्ड 77 के पार्षद डा अखिलेश बाजपेई का चेहरा पसीज गया। फिर घर जाकर और मित्रों से इस विषय में बताया तो सभी लोगों ने निर्णय किया कि पार्षद बनने के बाद असली सम्मान पाने का हक सफाई कर्मियों को है। उनके द्वारा की जा रही सफाई के बदले सम्मान दिया गया।

बिना कारण बताए बुला लिया सफाई कर्मियों को

पार्षद डा अखिलेश बाजपेई ने सफाई कर्मचारियों को बिना कारण बताए सभी को बुला लिया, और कहा कि कुछ समस्या है इसको हमें करना पड़ेगा आप से नहीं होगा, फोन पर इन बातों को सुन सभी सफाई कर्मी दंग रह गए। सभी एकत्र होकर बुलाए गए स्थान पर चले गए, जब पहुंचे तो सबके चेहरे पर खुशी देखने को मिली। पार्षद सभी की तारीफ करते हुए बोले कि कानपुर महानगर स्मार्ट सिटी घोषित हो चुका है। जिसमें आप सभी का बहुत बड़ा योगदान है, वार्ड 77 को आदर्श वार्ड बनाने में हम आप सभी से अपेक्षा रखते हैं, बिना आपके सहयोग से संभव नहीं है, क्योंकि किसी वार्ड को आदर्श बनाने में सीवर व साफ-सफाई की भूमिका सर्वोपरि होती है। आप हमें सहयोग करें हम आपका अपने परिवार की तरह ख्याल रखेंगे।"

उपस्थित कर्मचारियों ने पार्षद डॉ अखिलेश बाजपेई का करतल ध्वनि से आभार व्यक्त किया तथा वार्ड को साफ-सुथरा रखने में अपना सम्पूर्ण योगदान देने का वादा किया। फिर 6 महिला व 46 पुरुष सफाईकर्मियों को माला,अंगवस्त्र पहना सभी को मिष्ठान खिला सम्मानित किया। सफाई कर्मियों ने कहा जिस तरह आपने बिना कारण बताएं सम्मान किया है, उसी तरह हम लोग भी आपका सम्मान बनाएं रखेंगे, कभी कोई शिकायत का मौका नहीं देंगे।

इस अवसर पर ये लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री ओम पाठक, प्रदीप पाण्डेय, संदीप त्रिपाठी, रामेन्द्र तिवारी, रामू दीक्षित, सुनील त्रिवेदी, सत्येन्द्र कपिल अग्निहोत्री, रोहित शुक्ला, अनुज पाण्डेय, अमित पाण्डेय, धर्मेन्द्र मिश्रा, श्री बाजपेई, नवनीत पाण्डेय, राहुल शुक्ला, सलिल पाण्डेय, विपिन त्रिवेदी, श्रीराम गुप्ता, दिलीप तिवारी, प्रखर शुक्ला, दीपक दुबे आदि बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।



Anup Panday

Anup Panday

Next Story