×

Kanpur News: युवक को चाय पीना पड़ा भारी, बुरी तरह मार खाने के बाद युवक बोला ऐसे कौन मारता है भाई

Kanpur News: आधा दर्जन से ज्यादा दबंग युवकों ने चाय पी रहे दोनों युवकों को बेल्ट, ईट व डंडे मार कर घायल कर दिया। शोर होने पर दबंग युवक भाग निकले, घायल अवस्था में चैकी व थाने पहुंचे शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई। फिर पुलिस आयुक्त दक्षिण आफिस में गुहार लगाई।

Anup Panday
Published on: 29 May 2023 1:37 AM IST
Kanpur News: युवक को चाय पीना पड़ा भारी, बुरी तरह मार खाने के बाद युवक बोला ऐसे कौन मारता है भाई
X
दबंग युवकों ने चाय पी रहे दो युवकों को मार कर घायल कर दिया: Photo- Social Media

Kanpur News: मामला थाना गोविन्द नगर के अंतर्गत का है जहां कुछ ही दूरी पर पुलिस आयुक्त दक्षिण का आफिस भी है। देर रात दो युवकों को एक चाय की दुकान पर चाय पीना भारी पड़ गया जहां करीब आधा दर्जन से ज्यादा दबंग युवकों ने चाय पी रहे दोनों युवकों को बेल्ट, ईट व डंडे मार कर घायल कर दिया। शोर होने पर दबंग युवक भाग निकले, घायल अवस्था में चैकी व थाने पहुंचे शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई। फिर पुलिस आयुक्त दक्षिण आफिस में गुहार लगाई।

बर्रा व कर्रही निवासी करन व रवि गोविन्द नगर विद्यार्थी मार्केट में काम करते हैं। शनिवार देर रात दुकान से करीब 10 बजे घर के लिए रोज की तरह वापस जा रहे थे। तभी मछली मार्केट के पास एक चाय की दुकान पर दोनों चाय पीने लगे। जहां चाय पीते वक्त गोविन्द नगर कच्ची बस्ती के रहने वाले अजीत, दिनेश, रितिक, तुषार, जतिन, आर्यन व तीन चार अन्य साथी आ गए। हम लोग चाय पी रहे थे तभी इन लोगों ने हम दोनों के असलहा लगा दिया और मेरी सैलरी छीन ली। जिसका विरोध करना भारी पड़ गया।

विरोध करने पर सभी हमको बेल्ट, ईट, डंडे से मारने लगे जिसमें दोनों के सिर फट गए, वहीं शरीर में गंभीर चोटें आ गईं। शोर होने पर असलहा लहराते हुए देख लेने की धमकी देकर भाग गए। घायल अवस्था में चैकी व थाने गए जहां सुनवाई नहीं होने पर रविवार को पुलिस आयुक्त दक्षिण आफिस में शिकायत करने गए।

यह कोई पहला मामला नहीं है-

साउथ के थानों में पुलिस की लचर व्यवस्था अधिकतर दिखती है। जहां आलाधिकारी अपराधियों को सही व समाप्त करने में लगे हुए हैं तो वहीं चैकी थानेदार अपराधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। मारपीट में घायल हुए पीड़ित चैकी या थाने जाते हैं तो टरका दिया जाता है फिर इसी मामले में पुलिस आयुक्त को पड़ना पड़ता है। अधिकारी की फटकार के बाद कार्यवाही की जाती है।

Anup Panday

Anup Panday

Next Story