TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kanpur News: डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा बच्चा की मौत परिजनों का आरोप पुलिस ने मिलीभगत कर डॉक्टर को अस्पताल से निकाला

Kanpur News: गोविंद नगर थाना क्षेत्र के सिंधी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई, जहां परिजनों के हंगामे के बाद डॉक्टर सहित स्टॉफ फरार हो गया

Anup Panday
Published on: 2 July 2023 12:12 PM IST (Updated on: 2 July 2023 12:48 PM IST)
Kanpur News: डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा बच्चा की मौत परिजनों का आरोप पुलिस ने मिलीभगत कर डॉक्टर को अस्पताल से निकाला
X
Photo of Deceased, Kanpur

Kanpur News: गोविंद नगर थाना क्षेत्र के सिंधी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई, जहां परिजनों के हंगामे के बाद डॉक्टर सहित स्टॉफ फरार हो गया, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, वहीं परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ कर लिया है।

दिबियापुर निवासी विशाल विश्नोई जो सीडीओ डिपार्टमेंट में कार्यरत है,इनकी पत्नी वर्षा(28)जो गर्भवती थी, इनका प्रेंगनेसी से ही इलाज सिंधी हॉस्पिटल गोविंद नगर में चल रहा था,पत्नी को रेगुलर चेकप के लिए अस्पताल लाया था, जहां पता चला कि डाक्टर रेनू भाटिया दो जुलाई तक बाहर है,इनकी अनुपस्थिति में ड्यूटी डॉक्टर नीति सहगल ने चेकप किया और बताया कि बच्चे का मूवमेन्ट कम है,आप अल्ट्रासाउण्ड करवाकर रिपोर्ट दिखाये, जहां इसी अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड कराया, डक्टर नीति सहगल ने परिजनों से कहा कि आपकी पेशेन्ट की सभी रिपोर्ट नार्मल है,इसके बाद डक्टर नीति सहगल ने डिलीवरी के लिये कहा कि हम दर्द होने की दवाई दे रहे हैं, यदि दर्द शुरू हो जाता है,तो हम आपकी नार्मल डिलीवरी कराने की कोशिश करेंगे दवाई देने के उपरान्त जब दर्द शुरू नही हुआ, तो उन्होने ट्रीटमेन्ट शुरू कर दिया।

दर्द न होने पर ले गए ऑपरेशन थियेटर

डॉक्टर नीति सहगल ने कहा कि हमको सिजेरियन बच्चा पैदा करना पड़ेगा,और पेशेन्ट को ऑपरेशन थियेटर में अपने साथ 4 से 5 लोगो के स्टॉफ ले गये,काफी समय बीत जाने के बाद ऑपरेशन थियेटर का स्टॉप बाहर निकल मेडिकल स्टोर से दवाइयां ले जा रहा था, परिजनों ने मरीज के बारे में पूछा तो बताने से इंकार कर दिया, मुझे शंका हुई तो मै ऑपरेशन थियेटर के अन्दर घुस गया और अपने पेशेन्ट की हालत देखकर डॉक्टर नीति सहगल से पूछा तो उन्होने कहा कि इनको सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है।

मरीज की हालत देख डॉक्टर सहित स्टॉफ फरार

पति ने पत्नी की पल्स चेक की तो पल्स रेट जीरो थी, और शरीर फूलता व काला पड़ता जा रहा था,थियेटर का स्टॉफ कहने लगा,अपने पेशेन्ट को रेजेन्सी हास्पिटल लेकर जाओ,डॉक्टर ने कहा कि हम एम्बुलेस की व्यवस्था करके आपके पेशेन्ट को रेजेन्सी हास्पिटल पहुँचवा रहे है, करीब डेढ दो घंटे बीत जाने के बाद भी एम्बुलेन्स नही आई,और उसी समय हमारे पेशेन्ट को स्ट्रेचर पर लेकर ऑपरेशन थियेटर से बाहर कर दिया गया,और अस्पताल का समस्त स्टाफ भाग गया।

महिला व पेट में पल रहे बच्चें की गई जान

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर व स्टॉफ द्वारा लापरवाही के कारण मेरी पत्नी व उसके पेट में पल रहे जीवित बच्चे की जान चली गई, मौत होने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया, जहां एक की आने की खुशी थी, वहीं दो मौत हो गई,डॉक्टर नीति सहगल उनके अस्पताल प्रबन्धन के खिलाफ कार्यवाही की जाएं।

परिजन शव रख अस्पताल परिसर में कर रहे हंगामा

परिजनों ने शव रख अस्पताल में हंगामा काटना शुरू कर दिया,हंगामे को देख कर अस्पताल का स्टाफ मौके से फरार हो गया, सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को कहीं रही है,लेकिन परिजन मना कर रहे है,परिजनो का कहना है,जो मरीज घर से चल कर आया, जांचे नॉर्मल निकली,फिर मौत कैसे हुई, मौत के बाद से डॉक्टर व स्टॉफ फरार हो गया, जब तक ये सब सामने नहीं आयेगे, हम लोग नहीं हटेंगे।



\
Anup Panday

Anup Panday

Next Story