TRENDING TAGS :
सोमवार से हर घर आवाज आयेगी, काल हर, कष्ट हर, दुःख हर, दरिद्र हर, हर हर महादेव
Kanpur News: अबकी बार दो माह के सावन पड़ रहे है, जिसको देख प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली,मंदिर के आस पास चौराहे पर पुलिस बल तैनात कर दिया, वहीं जिला अधिकारी ने मन्दिर परिसरों में जाकर सभी व्यवस्थाएं देख ली है
Kanpur News: अबकी बार दो माह के सावन पड़ रहे है, जिसको देख प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली,मंदिर के आस पास चौराहे पर पुलिस बल तैनात कर दिया, वहीं जिला अधिकारी ने मन्दिर परिसरों में जाकर सभी व्यवस्थाएं देख ली है, और मंदिर परिसर के आस पास सीसीटीवी लगवा दिए गए है, जिससे प्रशासन पूरी देख रेख़ सीसीटीवी के माध्यम से देख सके, वहीं आनंदेश्वर मंदिर के महंत अरुण भारती का कहना है कि भक्त सनातन परिधान में बाबा के दर्शन करें।
मंदिरों में दिखने लगा उत्साह
शिव मंदिरों में सावन का उत्साह अभी से देखने को मिल रहा है, मंदिरो में तैयारियां तेज हो गई हैं, वहीं खास तौर पर परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में भीड़ को देख हर सोमवार को रात दो बजे से ही मंदिर के पट भक्तों के खोल दिए जाएंगे, वहीं जाजमऊ में सिद्धनाथ धाम,जागेश्वर, नागेश्वर, वनखंडेश्वर के भी पट पहली आरती के बाद भोर से ही खुल जाएंगे, साफ-सफाई का काम अभी से शुरू हो गया है, घरों घरों में रुद्राभिषेक, मंदिरों में जलाभिषेक व मंदिर प्रांगण के आस पास भंडारे की धूम रहेगी।
परमट आनंदेश्वर मंदिर में भोले के दर्शन के लिए लाखों की तादाद में भक्तों का आना होता है, जहां ये एक सैलाब के रुप में देखने को मिलता है, इसको देख बैरिकेटिंग लगा दी गई है, यहां दर्शन करने को रविवार रात से ही भीड़ लग जाती है, और करीब चार पांच किलोमीटर तक लाइन लगती है।
पीरोड स्थित वनखंडेश्वर मंदिर में सोमवार को पूजा अर्चना की विशेष व्यवस्था होगी, बाबा का पूरा श्रंगार के साथ भोग लगेगा,बाजार के बाहर दुकानें सुबह से ही खुल जायेगी, वहीं मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित होंगे, मंदिर में प्रवेश की विशेष व्यवस्था की गई है।
जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ मंदिर के भी पट सुबह 5 बजे से भक्तों के लिए खुल जाएंगे, यहां पर भी सावन के पहले दिन बाबा का जलाभिषेक गंगा जी के जल से होगा, और रुद्राभिषेक भी किया जाएगा, पूरे सावन हर सोमवार को विशेष पूजा अर्चना होती है।
नवाबगंज स्थित जागेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक के साथ हर दिन महोत्सव मनाया जाएगा, वहीं बाबा का श्रृंगार रोज अलग अलग रुप में होगा,ओर शिव बारात यात्रा भी निकलेगी, जिसको देख साफ सफाई होने लगी है