TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kanpur News: रंग रूप व हुलिए से पकड़े गए फर्जी फूड इंस्पेक्टर और होमगार्ड, पुलिस कर रही पूछताछ

Kanpur News: पतारा चौकी इंचार्ज ने फर्जी फूड इंस्पेक्टर समेत दो फर्जी होमगार्ड को गिरफ्तार किया है। इनके पास से वैगनआर कार में भाजपा का झंडा और हाईकोर्ट लिखा हुआ है।

Anup Panday
Published on: 14 Aug 2023 9:43 AM IST
Kanpur News: रंग रूप व हुलिए से पकड़े गए फर्जी फूड इंस्पेक्टर और होमगार्ड, पुलिस कर रही पूछताछ
X
Kanpur News (photo: social media )

Kanpur News: घाटमपुर पतारा में फर्जी फूड इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छापा मारने के दौरान दुकानदार ने हुलिया देख शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी। पतारा चौकी इंचार्ज ने फर्जी फूड इंस्पेक्टर समेत दो फर्जी होमगार्ड को गिरफ्तार किया है। इनके पास से वैगनआर कार में भाजपा का झंडा और हाईकोर्ट लिखा हुआ है। पुलिस ने तीनों को घाटमपुर थाने भेज दिया है।

रंगरूप व हुलिया देख शक होने पर पकड़ा

पतारा कस्बा स्थित बाला जी स्वीट हाउस में फूड इंस्पेक्टर के छापा मारने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। फर्जी फूड इंस्पेक्टर स्वीट हाउस की दुकान के लाइसेंस को सब्जी की दुकान का लाइसेंस बताकर जेल भेजने की धमकी देने लगा। हुलिया देख तो पहले शक हुआ।लेकिन बाद में कागजों को सब्जी के कागज बताने पर दुकानदार को शक हुआ तो उसने पतारा चौकी पुलिस को फोनकर सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस

पतारा चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह,दीवान सत्यवान समेत पुलिसकर्मी दुकान पहुंचें। जहां पर फर्जी फूड इंस्पेक्टर पुलिस से बहस करने लगा। शक कुछ गहरा होने पर तीनों को पकड़कर चौकी ले आई। पुलिस ने शक्ति से पूछताछ में फर्जी फूड इंस्पेक्टर ने अपनी पहचान कानपुर के बर्रा निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र स्व सुघर सिंह के रूप में बताई है। वही साथ होमगार्ड बनकर चल रहे युवक ने कानपुर निवासी अर्जुन निषाद और कानपुर निवासी संदीप केसरवानी पुत्र प्रदीप केसरवानी के रूप में बताई है। पतारा पुलिस ने तीनों को घाटमपुर थाने भेज दिया है। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है, तीनों से पूछताछ की जा रही है। तहरीर के अधार पर कारवाई की जायेगी।

पहले भी डाल चुके है छापे

दो दिन पहले गुप्ता स्वीट हाउस में छापा मारा था।पकड़े गए फर्जी फूड इंस्पेक्टर ने पतारा कस्बा स्थित स्वीट हाउस की दुकान में दो दिन पहले छापा मारा था। दोबारा फर्जी फूड इंस्पेक्टर पतारा कस्बा पहुंचे।जहां पर बाला जी स्वीट हाउस में छापा मारा। यहां पर दुकानदार ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर भेद खुल गया।

गाड़ी में लगा भाजपा का झण्डा, पीछे लिखा हाईकोर्ट

पकड़े गए फर्जी फूड इंस्पेक्टर की कार की बोनट में आगे भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा रखा था, वही कार की पीछे साइड ग्लास में हाइकोर्ट लिखा हुआ है। कार में आगे और पीछे दोनो ओर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा कराया है।



\
Anup Panday

Anup Panday

Next Story