TRENDING TAGS :
Kanpur News: शिक्षक की प्रताड़ना से छात्रा ने फांसी लगा दी जान
Kanpur News: इंटर की छात्रा ने शुक्रवार को घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। बेटी का शव लटका देख ताऊ की चीख निकल गई। शोर सुन आस पास के लोग आ गए। आत्महत्या की वजह परिवार वालों ने स्कूल के एक शिक्षक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
Kanpur News: इंटर की छात्रा ने शुक्रवार को घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। बेटी का शव लटका देख ताऊ की चीख निकल गई। शोर सुन आस पास के लोग आ गए। आत्महत्या की वजह परिवार वालों ने स्कूल के एक शिक्षक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
जूही का मामला
जूही गढ़ा के व्यापारी नरेश कुमार शर्मा की बेटी नीति शर्मा (15) आनंदपुरी स्थित एक स्कूल में पढ़ती थी। स्कूल से आने के बाद नीति का शव उसके कमरे में लटका मिला। घटना के समय घर में ताऊ सुरेश शर्मा ही मौजूद थे। परिजनों ने बताया कि नीति स्कूल से लौटी और सीधे कमरे में चली गई। वहीं सुरेश पड़ोस में किसी काम से चले गए थे। जब लौटे तो उनको नीति रोज की तरह चाय देती थी। लेकीन काफी देर तक चाय व कोई आवाज न मिलने पर आवाज दी, पर जवाब न आया।तो कमरे में गए तो चीख पड़े। नीति का शव लटका देख नीति के पिता को सूचना दी गई।पिता ने बताया, नीति एक शिक्षक से परेशान थी। इस बारे में स्कूल से शिकायत की गई थी।
शिक्षक कर रहा था प्रताड़ित
छात्रा नीति शर्मा को स्कूल का ही शिक्षक कई दिनों से प्रताड़ित कर रहा था। इसकी शिकायत अपने पिता से भी की थी।नीति के घर पहुंचे उसके सहपाठियों ने पिता को बताया कि एक सर नीति को मैसेज भी करते थे। बात-बात पर परेशान किया करते थे। पिता ने टीचर द्वारा प्रताड़ित करने और फिर उसकी शिकायत प्रिंसिपल से करने की जानकारी दी थी। इसपर साले वीरू को स्कूल भेज शिक्षक की शिकायत भी की थी।
नीति की मां पहले ही गुजर चुकी
नरेश की पहली पत्नी रजनी ने नीति के बाद एक लड़के को जन्म दिया। जिसका नाम कृष्णा वर्तमान में 11 साल का है। कृष्णा के जन्म बाद रजनी की मौत हो गई थी। इसके बाद पिता ने नीति को बुआ शांति देवी के यहां भेज दिया था। वहीं पर उसने छह साल तक पढ़ाई लिखाई की। वहीं पिता ने बेटे कृष्णा को बड़े भाई गल्लामंडी निवासी रमेश को सौंप दिया था। वही उसका लालन पालन कर रहे हैं। इधर पिता ने पत्नी के मौत के कुछ समय बाद ही दूसरी शादी कर ली थी।