×

Kanpur News: सर्राफा व्यापारी पर चापड़ से हमला, व्यापारी व हमलावर दोनों घायल

Kanpur News: शोर होने पर पड़ोसी दुकानदार संजय उत्तम व अन्य व्यापारी दौड़े और युवक को दबोच लिया।

Anup Panday
Published on: 4 Jun 2023 8:05 PM IST (Updated on: 4 Jun 2023 8:47 PM IST)
Kanpur News: सर्राफा व्यापारी पर चापड़ से हमला, व्यापारी व हमलावर दोनों घायल
X
Kanpur News

Kanpur News: गोपाल नगर इलाके में कोयला नगर निवासी दिलीप वर्मा की पिछले 25 साल से वर्मा ज्वेलर्स के नाम से दुकान हैं। दिलीप ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक युवक आया। उसने चांदी की 1200 तक की पूजा थाली मांगी। महंगी होने पर और दिखाने को कहा। वह जैसे ही पीछे की ओर पलटे तो युवक ने कमर से चापड़ निकाल लिया और उनपर हमला कर दिया। उन्होंने बचाव के लिए पास में रखी गहने रखने वाली ट्रे आगे कर दी। हालांकि चापड़ दिलीप की गर्दन और हाथ में लग गया। शोर होने पर पड़ोसी दुकानदार संजय उत्तम व अन्य व्यापारी दौड़े और युवक को दबोच लिया। जानकारी मिलने पर पहुंची नौबस्ता थाने की पुलिस ने सर्राफ और लुटेरे को मेडिकल के लिए कांशीराम अस्पताल भेजा। जांच के बाद घटनास्थल बिधनू थाने में होने की बात सामने आई। फिर बिधनू थाना प्रभारी सतीश चंद्र राठौर ने इस मामले में आगे की कार्रवाई की।

गहने वाली ट्रे थी तो बच गई जान

जख्मी सर्राफा कारोबारी ने बताया कि दुकान में घुसे लुटेरे ने मौका देखते ही ताबड़तोड़ चापड़ से वार किए। पहला चापड़ दिलीप की गर्दन में लगा, इसके बाद उन्होंने लकड़ी की दो ट्रे आगे कर दिया लेकिन दोनों कट गईं। इसके बाद वह चिल्लाते हुए जमीन पर लेट गए। तब तक पड़ोसी दुकानदारों ने लुटेरे को घेर लिया। उसे मौके पर ही दबोचकर पुलिस को सूचना दे दी गई। सर्राफा कारोबारी का कहना है कि उनकी दुकान पर शीबू गुप्ता नाम का एक व्यक्ति आया था, चांदी की प्लेट को लेकर उपजे विवाद में मारपीट हो गई है। जबकि जांच में आरोपित शीबू गुप्ता ने बताया कि 18 व 19 मई को वह दुकान पर दो सोने के चेन रखकर गया था, जिसके पैसे आज लेने आया था। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और दोनों लोग घायल हुए है। पुलिस का कहना है कि दोनों का मेडिकल कराया जा रहा है और जो पहलू सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया प्रकरण पैसे के लेनदेन का लग रहा है। जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ।



Anup Panday

Anup Panday

Next Story