×

Kanpur News: दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए सॉल्वर और नकलची, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कर रहे थे नकल

Kanpur News: पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में 65 परीक्षा केंद्र पर उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा दो पालियों में हुई, शुचिता पूर्ण परीक्षा कराने के लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अपना नेटवर्क लगा रखा था, इसी नेटवर्क के चलते दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले सॉल्वर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग करके नकल कर रहे नकलचीयों को पुलिस ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से धर दबोचा।

Anup Panday
Published on: 27 Jun 2023 12:18 AM IST
Kanpur News: दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए सॉल्वर और नकलची, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कर रहे थे नकल
X
दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए सॉल्वर और नकलची: Photo- Newstrack

Kanpur News: पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में 65 परीक्षा केंद्र पर उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा दो पालियों में हुई, शुचिता पूर्ण परीक्षा कराने के लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अपना नेटवर्क लगा रखा था, इसी नेटवर्क के चलते दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले सॉल्वर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग करके नकल कर रहे नकलचीयों को पुलिस ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से धर दबोचा, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पकड़े गये परीक्षार्थियों के विरूद्ध सम्बन्धित थाना पर पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, सूचना प्रोद्योगिकी (संसोधन) अधिनियम अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।

छह थाना क्षेत्र में पकड़े गए 10 नकलची

पहला- शिवाजी इन्टर कॉलेज, अर्रा थाना हनुमंत विहार अन्तर्गत की गई,जिसमें पूजा पटेल पुत्री कमलेश कुमार पटेल नि0 तिरोसा, फूलपुर जिला प्रयागराज (electronic device)

2- अरविन्द कुमार पुत्र अनिल कुमार थाना नवाबगंज (electronic device) के माध्यम से नकल करते पाया गया, अनिल कुमार पुत्र जयपाल (retina mismatch होने के कारण ) पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गयी।

दूसरा- कृष्णा देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज दामोदर नगर थाना बर्रा* कानपुर नगर अन्तर्गत 02 अभियुक्तों को दूसरे के स्थान पर पेपर परीक्षा देता हुआ पाया गया।

जिसमें 1- धर्मेंद्र कुमार पटेल पुत्र श्री जगत बहादुर मकान नंबर 18 सरसा थाना सुखोई इलाहाबाद अनुक्रमांक 00550552 की जगह रवीश कुमार यादव पुत्र गणेश यादव ग्राम जयकरन पुलिस थाना परसबीघा जिला जहानाबाद बिहार ।

2-महेंद्र कुमार पुत्र रामकेश पुलिस थाना मलाक चौधरी मलाक हरहर इलाहाबाद के बजाय में विकास कुमार यादव पुत्र शंभू यादव निवासी ग्राम पखरौरा पुलिस स्टेशन बहादुरपुर जिला खगरिया बिहार।

तीसरा- थाना कल्याणपुर क्षेत्र में की गई जिसमें शत्रुघन बालिका इंटर कॉलेज पुराना शिवली रोड थाना कल्याणपुर कानपुर नगर में आज ग्राम पंचायत अधिकारी की भर्ती परीक्षा के दौरान प्रथम मीटिंग में दो व्यक्ति क्रमश फर्जी अभ्यर्थी नाम प्रवीण कुमार पुत्र भरत प्रसाद गोरी निवासी ग्राम मोहद्दीनगर थाना हलसी जिला लखीसराय बिहार जो अभ्यर्थी वीरेंद्र कुमार पुत्र संतलाल निवासी तोजेपुर सुराव थाना सुराव जिला इलाहाबाद की जगह पेपर देते हुए पकड़े गए हैं,फर्जी मोनू कुमार पुत्र मद्रासी सैनी निवासी d255 नेहरू विहार मुखर्जी नगर दिल्ली स्थाई पता इस्लामपुर बसोली थाना कांधला जिला शामली जो राहुल राम पुत्र श्री रामदास गौतम निवासी 1737 नया राजेंद्र नगर उरई जिला जालौन की जगह परीक्षा देते हुए पकड़े गए हैं, पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गयी।

चौथा- नगर निगम महिला इंटर कॉलेज सिविल लाइन कानपुर नगर थाना क्षेत्र कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक चयन प्रतियोगिता परीक्षा 2018 की प्रथम पाली में परीक्षा सेंटर नगर निगम महिला इंटर कॉलेज सिविल लाइन कानपुर में रोल नंबर 00742483 कमरा नंबर 11 में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी चुन्नू कुमार पुत्र संजय प्रसाद निवासी ग्राम- नया टोला, थाना- थरथरी जिला -नालंदा बिहार को परीक्षार्थी दिलीप कुमार पुत्र हरिश्चंद्र के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

पांचवा- थाना नौबस्ता पुलिस व एसटीएफ ने एक परीक्षार्थी1- सतेन्द्र तिवारी को (electronic device) से कान में मशीन लगाकर नकल करते पकड़ा व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

छठा- थाना छावनी पुलिस ने एक परीक्षार्थी1-दिनेश पुत्र अशोक कुमार निवासी खानपुर डाण्डी सरायममरेज, प्रयागराज को (electronic device) से नकल करते समय पकड़ा गया व उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अभिनियम व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।



Anup Panday

Anup Panday

Next Story