×

Kanpur News: टमाटर का भाव सितंबर तक रहेगा लाल, थोक में 170 तो फुटकर 220 में बिक रहा

Kanpur News: आज फुटकर बाजार में 220 रूपए है। टमाटर ने चटपटी- सब्जियों का स्वाद भी फीका कर दिया। 10 ट्रक माल की जगह अब तीन ट्रक टमाटर आ रहा है। आम आदमी से दूर होकर ये सिर्फ वीआईपी लोगों की किचेन तक सीमित रह गया है।

Anup Panday
Published on: 2 Aug 2023 4:35 PM IST
Kanpur News: टमाटर का भाव सितंबर तक रहेगा लाल, थोक में 170 तो फुटकर 220 में बिक रहा
X
Tomato Price Hike Till September, Kanpur

Kanpur News: भाव हुए बेलगाम तो टमाटर ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। बारिश से पहले फुटकर टमाटर 10 से 20 रूपए किलो था। आज फुटकर बाजार में 220 रूपए है। टमाटर ने चटपटी- सब्जियों का स्वाद भी फीका कर दिया। 10 ट्रक माल की जगह अब तीन ट्रक टमाटर आ रहा है। आम आदमी से दूर होकर ये सिर्फ वीआईपी लोगों की किचेन तक सीमित रह गया है। रेट कम होने की उम्मीद नहीं जग रही है। टमाटर अभी सितंबर माह तक इसी तरह अपना रंग दिखाएगा। रेट अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बारिश व बाढ़ से फसल चौपट हो चुकी है।

10 ट्रक माल की जगह अब आ रहा 3 से 4 ट्रक माल

चकरपुर मंडी होल सेल हरी सब्जी विक्रेता सौरभ पांडेय ने बताया कि चकरपुर मंडी फल व हरी सब्जियों की सबसे बड़ी मंडी है। यहां शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न छोटी मंडियों में टमाटर की सप्लाई होती है। उन्होंने- बताया कि वर्तमान में सिर्फ बैंगलुरू से टमाटर की सप्लाई हो रही है। वो भी मांग की तुलना में सिर्फ 30 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि रोज 10 ट्रक टमाटर- मंडी में आता था। अब मंडी मे सिर्फ 3 ट्रक टमाटर आ रहा है।

आज थोक में 170 तो फुटकर में 220 बिकेगा टमाटर

व्यापारी के मुताबिक चकरपुर मंडी में बुधवार को 4200 प्रति कैरट टमाटर की बिक्री थोक में हुई हैं। नुकसान व भाड़ा लगाकर फुटकर सब्जी विक्रेता अपनी मंडी में इस समय 220 किलो टमाटर बिक्री कर रहे हैं। यह हालात अभी सितंबर तक रहने के आसार है।जिसके बाद ही एमपी, महाराष्ट्र समेत आसपास जिले से टमाटर मार्केट में आने की उम्मीद लगाई जा रही है।

मंडी में बैंगलुरू से टमाटर आ रहा

मूसलाधार बारिश से टमाटर की फसलें खराब हो गई है। इस मौसम में एमपी, महाराष्ट्र समेत यूपी के विभिन्न जिलों से कानपुर स्थित चकरपुर थोक मंडी में आने वाला टमाटर नही आ रहा है। वर्तमान में कानपुर स्थित थोक सब्जी मार्केट में सिर्फ बंगलुरू से टमाटर आ रहा है। जो कानपुर की डिमांड को देखते हुए काफी कम है। इसी कारण टमाटर के रेट दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं।



Anup Panday

Anup Panday

Next Story