×

युवक ने मांगा मोबाइल नंबर तो दरोगा ने की थप्पड़ की बरसात

एक युवक को दरोगा से मोबाईल नंबर मांगना मंहगा पड़ गया। दरोगा जी खुद का आपा खो बैठे और युवक को गाली गलौच करते हुए जमकर थप्पड़ों की बरसात कर दी।

Roshni Khan
Published on: 28 July 2019 5:30 PM IST
युवक ने मांगा मोबाइल नंबर तो दरोगा ने की थप्पड़ की बरसात
X

कानपुर: एक युवक को दरोगा से मोबाईल नंबर मांगना मंहगा पड़ गया। दरोगा जी खुद का आपा खो बैठे और युवक को गाली गलौच करते हुए जमकर थप्पड़ों की बरसात कर दी। दरोगा की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दरोगा की इस हरकत को जिसने भी देखा वो कमेंट्स कर गुस्सा निकाल रहा है।

ये भी देखें:इमरान ने पहनी पाकिस्तानी सलवार, तो बीवी ने कर दिया ये बुरा हाल

किदवई नगर थाने के लाल कॉलोनी चौकी में तैनात एसआई आलोक तिवारी की गिनती रुतबेदार दरोगाओं में होती है। साकेत नगर स्थित एक शॉप को पीछे कराने के लिए गए थे। इस दौरान युवक ने दरोगा से मोबाईल नंबर मांग लिया। एसआई आलोक तिवारी को ये बात नागवार गुजरी।

ये भी देखें:आतंकी खतरे के बाद जम्मू-कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त फोर्स तैनात, विपक्ष का विरोध

चश्मा लगाए हुए दरोगा जी युवक को गाली देते हुए और जोरदार तमाचे जड़ने लगे। मारते हुए एसआई ने कहा तू मेरा नंबर मांगेगा। तेरे ज्यादा चर्बी चढ़ गई है, तेरी औकात दिखा दूंगा। तेरी दुकान सीज कर दूंगा समझ लेना।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story