×

Kanpur News: डंपर और ट्रेलर में जोरदार आमने सामने भिड़ंत, लगी भीषण आग

Kanpur News: डंपर और ट्रेलर में जोरदार आमने सामने भिड़ंत हो गई। दोनों की भिड़ंत होने के बाद गाड़ियों में भीषण आग लग गई। दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों ने अपनी सूझ-बूझ से किसी तरह गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई।

Anup Panday
Published on: 2 April 2023 3:34 PM IST
Kanpur News: डंपर और ट्रेलर में जोरदार आमने सामने भिड़ंत, लगी भीषण आग
X
(Pic: Newstrack)

Kanpur News: बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा बाईपास एन एच 2 हाईवे फ्लाईओवर में देर रात डंपर और ट्रेलर में जोरदार आमने सामने भिड़ंत हो गई। दोनों की भिड़ंत होने के बाद गाड़ियों में भीषण आग लग गई।दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों ने अपनी सूझ-बूझ से किसी तरह गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई।लेकिन भिड़ंत इतनी तेज थी कि डंफर का ड्राइवर घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करवाया।

फ्लाइओवर पर लगा भीषण जाम

घटना के बाद फ्लाइओवर पर भीषण जाम लग गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड को पर आ तो गई, लेकिन जाम के कारण घटना स्थल पर जल्द नहीं पहुंच पाई। पुलिस के प्रयास से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटना स्थल पर ले जाया गया।जिसके कुछ देर बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझ जाने के बाद पुलिस ने यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया। यातायात करीब दो घंटे बाद अपनी सामान्य स्थिति में आ पाया।

पुलिस अधिकारी ने कहा देर रात ड्राइवर नशे में धुत होने के कारण रेस लगाया करते हैं, जहां गाड़ी से नियंत्रण खो बैठते हैं। हालांकि घटना कैसे हुई इसकी पुष्टि नहीं है। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज चल रहा। घटना से करीब दो घंटे ट्रैफिक बंद रहा। आम लोगों को जाम का सामना करना पड़ा लेकिन पुलिस जल्द से जल्द यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया।



Anup Panday

Anup Panday

Next Story