×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ये है पुलिस कानपुर वालीः नाकामी का जाल बना फांस, नहीं लगाई बैग में चिप

संजीत की बहन रुचि ने एसपी साउथ से कहा था कि फिरौती की रकम से भरे बैग में जीपीएस लगवा दीजिए जिससे बदमाशों को ट्रेस किया जा सके। मगर एसपी साउथ उस वक्त उसको ही खरी खोटी सुनाने लगी थी।

Newstrack
Published on: 25 July 2020 3:06 PM IST
ये है पुलिस कानपुर वालीः नाकामी का जाल बना फांस, नहीं लगाई बैग में चिप
X

कानपुर: उत्तर प्रदेश में अपहरण करके फिरौती मांगने की वारदात लगातार बढ़ रही है। और पुलिस की नाकामी भी छिपी नहीं रही। संजीत अपहरण व हत्याकांड में यही देखने को मिला है। कानपुर की एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने बदमाशों को पकड़ने का जाल बिछाया तो था पर पुलिस को नाकामी ही हाथ लगी। बदमाश नाक के नीचे से फिरौती की रकम भरा बैग लेकर फरार हो गए।

अफसरों को गुमराह किया गया

बता दें कि बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में तत्कालीन इंस्पेक्टर रणजीत राय भी थे। उसके बाद एसपी साउथ ने एक के बाद एक झूठे बोले थे जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। नाकामी का जाल, लापरवाही और अफसरों को गुमराह करने पर उन पर गाज गिरी।

पुलिस पूरी तरह फेल

फिरौती की कॉल आने के बाद एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता लगातार केस देख रही थीं। बदमाशों ने जब 30 लाख की फिरौती मांगी तो परिजनों ने उनको जानकारी दी। इसके बाद एसपी साउथ और इंस्पेक्टर रणजीत राय ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। 13 जुलाई को अपहर्ताओं के बताए गए ठिकाने (गुजैनी फ्लाईओवर) पर परिजन और पुलिस पहुंची।

बदमाश बैग लेकर तुरंत फरार

फिरौती की रकम से भरा बैग भी संजीत के पिता चमन यादव लेकर पहुंचे थे। बदमाश नीचे रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों के कहने पर फ्लाईओवर के ऊपर से रुपयों से भरा बैग नीचे फेंक दिया था। बदमाश बैग लेकर तुरंत फरार हो गए थे। इसके बाद एसपी साउथ ने बयान जारी किया कि पुलिस परिजनों के साथ नहीं थीं। पूरी घटना में गोविंद नगर सीओ मनोज कुमार गुप्ता की भूमिका भी संदिग्ध रही। न शिकायत को गंभीरता से लिया और न ही कार्रवाई की। साथ ही परिजनों से भी अभद्रता की।

ये भी देखें: मोबाइल यूजर सावधानः ज्यादा इस्तेमाल पर महिला को कटवाना पड़ा दाहिना हाथ

झूठ का पर्दाफाश एक वीडियो से हुआ

एसपी साउथ के पहले बयान में झूठ का पर्दाफाश एक वीडियो से हुआ। एसपी साउथ ने बातचीत के दौरान कहा कि पुलिस ऊपर थी। घूमकर रेलवे क्रॉसिंग करीब दो किमी दूर है। जब तक वहां तक पहुंचते,तब तक बदमाश बैग लेकर चंपत हो गए। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिससे पुलिस की खूब भद्द पिटी। इसी से एसपी साउथ के झूठ का पर्दाफाश हुआ।

पुलिस का कहना था कि बैग में रकम नहीं है

संजीत की बहन रुचि ने उस वक्त बताया था कि बैग में तीस लाख रुपये थे। पुलिस का कहना था कि बैग में रकम नहीं है। पर, रुचि ने बाकायदा एक वीडियो में पैसे होने की बात कही थी। बाद में स्वाट टीम प्रभारी दिनेश यादव के कहने पर रुचि ने बयान पलट दिया था। ये बयान जब वायरल हुआ तो रुचि पुलिस पर भड़क गई थी। उसका कहना था कि दिनेश यादव के कहने पर उसने बोला था कि बैग में पैसे नहीं था। दिनेश ने कहा था कि यही कहना है, जिससे उसका भाई बच सके। हालांकि अभी तक स्वाट टीम प्रभारी पर कार्रवाई नहीं हुई है।

ये भी देखें: बदलेंगे ये बड़े नियम: ग्राहकों को अब ऐसे मिलेगा समान, सरकार ने किया ऐलान

पुलिस की घिसी पिटी रणनीति, नहीं लगाई बैग में चिप

संजीत की बहन रुचि ने एसपी साउथ से कहा था कि फिरौती की रकम से भरे बैग में जीपीएस लगवा दीजिए जिससे बदमाशों को ट्रेस किया जा सके। मगर एसपी साउथ उस वक्त उसको ही खरी खोटी सुनाने लगी थी। उन्होंने कहा था कि ये मेरा काम है, हम कर लेंगे। बाद में घिसी पिटी रणनीति के तहत बैग में एक मोबाइल रखा था जिससे बैग की लोकेशन ट्रेस होती रहे। लेकिन अभी तक न बैग मिला और न ही मोबाइल का पता चला। संजीत की बाइक चकेरी इलाके से बरामद हुई है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story