TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

56 बच्चियों को कोरोना पॉजिटिव, प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा

प्रियंका गांधी ने लिखा है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह का पूरा किस्सा देश के सामने है। यूपी में भी देवरिया से ऐसा मामला सामने आ चुका है।

SK Gautam
Published on: 22 Jun 2020 11:28 AM IST
56 बच्चियों को कोरोना पॉजिटिव, प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा
X

कानपूर: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में सरकारी संवासिनी गृह का मामला उठाया है। संवासिनी गृह में कोरोना वायरस ने पैर पसार लिए हैं और यहां करीब 57 संवासिनियों को कोरोना वायरस हुआ है। जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इसी के साथ कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मसले पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है और इसे घोर लापरवाही बताया है।

2 बच्चियां गर्भवती जिसमें से एक एड्स पॉजिटिव

बता दे कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीते दिन रविवार को ही इस मसले पर बयान दिया था। उन्होंने लिखा कि कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में 57 बच्चियों को कोरोना की जांच होने के बाद एक तथ्य आया कि 2 बच्चियां गर्भवती निकलीं और एक को एड्स पॉजिटिव निकला’।

जांच के नाम पर सब कुछ दबा दिया जाता है

प्रियंका गांधी ने लिखा है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह का पूरा किस्सा देश के सामने है। यूपी में भी देवरिया से ऐसा मामला सामने आ चुका है। ऐसे में पुनः इस तरह की घटना का सामने आना दिखाता है कि जांच के नाम पर सब कुछ दबा दिया जाता है। लेकिन सरकारी बाल संरक्षण गृहों में बहुत ही अमानवीय घटनाएं घट रही हैं।

ये भी देखें: धोखेबाजी की चीन को सजाः अब प्रोटोकाल आडे नहीं आएगा, सेना को मिली खुली छूट

बाल संरक्षण गृह में बालिकाएं गर्भवती हैं

दरअसल, बालिका गृह में जब कोरोना वायरस के मामले सामने आए है, तो कुछ चौंकाने वाली बातें भी पता चलीं। यहां पर जांच के दौरान मालूम पड़ा कि 7 बालिकाएं गर्भवती हैं, उनमें से कुछ कोरोना वायरस भी है।

कानपुर के डीएम सफाई देकर बचते दिखाई दिए

इस मसले पर अब प्रशासन की ओर से सफाई भी दी गई है। विवाद पर कानपुर डीएम ने ट्वीट किए, उन्होंने लिखा कि कानपुर संवासिनी गृह में कोरोना पॉज़िटिव मामलों में से दो गर्भवती लड़कियों की खबर के बारे में यह स्पष्ट करना है कि ये पॉक्सो एक्ट के तहत CWC आगरा तथा कन्नौज के आदेश से दिसंबर 2019 में यहां संवासित की गई थीं और उस समय किए गए मेडिकल परीक्षण के अनुसार ये पहले से गर्भवती थीं।

ये भी देखें: यूपी समेत देश के इन राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

डीएम ने ट्वीटर पर लिखा कि कुछ लोगों द्वारा कानपुर संवासिनी गृह को लेकर ग़लत उद्देश्य से पूरी तरह झूठी सूचना फैलाई गई है। आपातकाल में ऐसा कार्य संवेदनहीनता का उदाहरण है। कृपया किसी भी भ्रामक सूचना को जांचे बिना पोस्ट ना करें। जिला प्रशासन इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु लगातार तथ्य एकत्र कर रहा है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story