×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कारगिल विजय दिवस : आसमान में जाबांजों के करतब देखकर खुली रह गई आंखे

कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर सेना विभिन्न आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को वायु सेना स्टेशन बक्शी का तालाब (बीकेटी) में कई साहसिक हवाई कार्यक्रम आयोजित किये गये।

Aditya Mishra
Published on: 24 July 2019 7:57 PM IST
कारगिल विजय दिवस : आसमान में जाबांजों के करतब देखकर खुली रह गई आंखे
X

लखनऊ: कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर सेना विभिन्न आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को वायु सेना स्टेशन बक्शी का तालाब (बीकेटी) में कई साहसिक हवाई कार्यक्रम आयोजित किये गये। इनमें पैरा मोटर का प्रदर्शन, पावर हैंग ग्लाईडर का प्रदर्शन और स्काई डाइविंग का प्रदर्शन शामिल थे।

भारतीय सेना ने दिखाये हवाई करतब

भारतीय वायु सेना के जाबांज वायु सैनिकों ने हवाई करतबों के जरिए अपनी कुशल क्षमता का प्रदर्शन किया, जिनको देखकर लोग दंग रह गये। पैरा जम्पर्स में टीम लीडर विंग कमांडर टीके चौधरी, विंग कमांडर डीके त्यागी, मास्टर वांरट ऑफिसर आरएस पटेल और सार्जेन्ट वी सिंह शामिल रहे।

ये भी पढ़ें...कारगिल विजय दिवस: शहीद जवान की कहानी, सदमे में मां की मौत, पत्नी से बोला था ये बात…

पैरा मोटर में सार्जेन्ट विशाल पैरा मोटर पायलट और पावर्ड हैंग ग्लाईडर में जूनियर वारंट आफिसर एमएल यादव ने अपना दमखम दिखाया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के बच्चे, परिजन और अध्यापिक आदि शामिल रहे।

इसी कड़ी में 26 जुलाई को युद्ध में शामिल भूतपूर्व जाबांज स्कूल बच्चों को युद्ध की गाथा सुनाएंगे। विपरीत परिस्थितयों में दुश्मनों को खदेड़ने में सैनिकों के हिम्मत व बहादुरी की जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें...ऐसे लिखा, समीर अंजान ने इस गीत को जो कारगिल विजय के वीरों की याद दिलाता है

सेना के मुताबिक कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में 26 जुलाई को स्कूल के छात्र-छात्रायें मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका पर अपने जाबांज शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे। पुनीत दत्त प्रेक्षागृह में कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले भूतपूर्व सैनिक बच्चों से युद्ध के अनुभवों को साझा करेंगे।

इससे पूर्व बच्चे मध्य कमान में जाबांज शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनकी बहादुरी को नमन करेंगे। वहीं 27 जुलाई को जनेश्वर मिश्र पार्क में तथा 28 जुलाई को हुसैनाबाद क्लॉक टावर के पास शाम 6 बजे से 7:30 बजे तक फ्यूजन बैंड डिस्प्ले का आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

ये भी पढ़ें...20वें कारगिल विजय दिवस पर शहीदों के बलिदान की गाथा आज से सुनाई जाएगी



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story