×

केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा पीसा एवं बैक टू बेसिक् पर मास्टर ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ समापन

केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग द्वारा पीसा एवं बैक टू बेसिक पर दो दिवसीय मास्टर ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन मंगलवार को लखनऊ में हुआ | इस कार्यक्रम में 150 सहायक आयुक्त, प्राचार्य एवं शिक्षको ने भाग लिया।

Dhananjay Singh
Published on: 9 April 2019 9:01 PM IST
केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा पीसा एवं बैक टू बेसिक् पर मास्टर ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ समापन
X

लखनऊ: केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग द्वारा पीसा एवं बैक टू बेसिक पर दो दिवसीय मास्टर ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन मंगलवार को लखनऊ में हुआ | इस कार्यक्रम में 150 सहायक आयुक्त, प्राचार्य एवं शिक्षको ने भाग लिया।

केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग अजय पन्त ने गत ८ अप्रैल को मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी अतिथियों का औपचारिक रूप से स्वागत किया।अपने स्वागत भाषण में अजय पन्त ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन को नई–नई ऊँचाइयों पर ले जाने में उदय नारायण खवाड़े, के योगदान तथा दो दिवसीय कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

यह भी देखें:- जनता दल (युनाइटेड) प्रदेश कमेटी का कांग्रेस में विलय

मुख्य अतिथि उदय नारायण खवाड़े, अपर आयुक्त (शैक्षिक), ने अपने उद्बोधन में ‘पीसा’ (प्रोग्राम फॉर इन्टरनेशनल स्टूडेंट असेस्मेंट), ‘स्लेट’ (स्टूडेंट लर्निंग अचीवमेंट एंड टीचर्स इफेक्टिवेनेस)स्पाईरल लर्निंग तथा ‘बैक टू बेसिक’ कार्यक्रमों के महत्त्व पर प्रकाश डाला।

डी. के. द्विवेदी, सहायक आयुक्त (सतर्कता) ने अपने उद्बोधन मे बताया कि केंद्रीय विद्यालयों मे ये कार्यक्रम सफलतापूर्वक कैसे लागू किये जायें।

यह भी देखें:-एसपी-बीएसपी और कांग्रेस का भरोसा अली तो हमारा भरोसा बजरंगबली में- योगी

उदय नारायण खवाड़े, ने ‘पीसा’ पर विस्तृत व्याख्यान दिया और इसके सूक्ष्म से सूक्ष्म बिंदुओं को समझाने का प्रयास किया। इस प्रशिक्षण मे केंद्रीय विद्यालय संगठन के आगरा, अह्मदाबाद, जयपुर, वाराणसी एवं लखनऊ संभागों के लगभग 150 सहायक आयुक्त, प्राचार्य एवं शिक्षक भाग लिया।

कार्यक्रम के अंतिम दिन केंद्रीय विद्यालय संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के सहायक आयुक्त टी. पी. गौड़, ने सी.बी.एस.ई की समग्र शिक्षा अभियान पर प्रकाश डाला।

यह भी देखें:-छह वाहन चोर गिरफ्तार, 26 मोटरसाइकिलें बरामद

डा.अनुराग यादव, ने सी.बी.एस.ई द्वारा शिक्षा मे किये जा रहे बद्लावो पर अपने विचार साझा किये। प्रीती सक्सेना ने सी.बी.एस.ई द्वारा परीक्षाओं में किये जा रहे परिवर्तनों पर प्रकाश डाला। इसके बाद देर शाम कार्यक्रम का समापन हो गया।



Dhananjay Singh

Dhananjay Singh

Next Story