×

जौनपुर: थाने से महज 50 कदम दूर से बदमाशों ने बीए की छात्रा का किया अपहरण

उक्त घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस पूरे जिले में नाकाबंदी कर तलाश जारी रखी है दावा किया कि जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि समाचार प्रेषण तक न तो अपहृत बालिका का पता चल सका है नहीं बदमाशों का सुराग पुलिस लगा सकी है।

Shivakant Shukla
Published on: 1 April 2019 5:22 PM IST
जौनपुर: थाने से महज 50 कदम दूर से बदमाशों ने बीए की छात्रा का किया अपहरण
X

जौनपुर: मुंगराबादशाहपुर थाने से महज 50 कदम दूर पर ही स्कार्पियों सवार बदमाशों ने एक छात्रा का अपहरण कर लिया है।

अपहरण की खबर मिलते ही नगर मे सनसनी फैल गयी है।

ये भी पढ़ें— केरल की चुनावी रणनीति पर माकपा, भाकपा ने किया मंथन

बताया जा रहा है कि कस्बा चौराहा निवासी शहजादे शाह की पुत्री सबा शाह (20) आज सुबह 5 बजे अपनी दादी मुमताज बेगम के साथ सड़क पर कूड़ा फेकने गयी थी।कूड़ा फेककर जैसे ही दादी व सबा घर की तरफ मुड़ी थी कि वैसे ही सफेद रंग की स्कार्पियों पर सवार बदमाशों ने युवती का जबरन हाथ खींचकर स्कार्पियों मे बैठा लिया और फरार हो गए।

घटना को देखकर बचाव के लिए दादी गाड़ी के पास पहुंचती तब तक स्कार्पियों सवार बदमाश जौनपुर की ओर गाड़ी लेकर फरार हो गये। परिजन तत्काल थाने पहुंच कर घटना की सूचना दिए पुलिस मौके पर पहुची और सभी थानो को सूचित करते हुए सक्रीय हो गयी है। लेकिन बदमाशों का पता नहीं लगा सकी है। इसके बाद पीड़ित परिवार के परिजनों ने थाने की घेराव कर बदमाशों के चंगुल से किशोरी को मुक्त कराने की मांग किया।

ये भी पढ़ें— खुशखबरी: पूर्वांचल को मिला पहला सीएनजी स्टेशन

उक्त घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस पूरे जिले में नाकाबंदी कर तलाश जारी रखी है दावा किया कि जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि समाचार प्रेषण तक न तो अपहृत बालिका का पता चल सका है नहीं बदमाशों का सुराग पुलिस लगा सकी है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story