×

खुशखबरी: पूर्वांचल को मिला पहला सीएनजी स्टेशन

आज गोरखपुर के साथ साथ आस पास के लोगो को ये एक बड़ी सौगात मिली है, अब उन्हें सीएनजी गाडी रखने में या उसे चलाने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी, क्योकि आज एक सीएनजी स्टेशन का शुभारम्भ कर दिया गया है, और बाकी अन्य कई जगहों पर भी इसे लगाने कि तैयारी तेजी से चल रही है, और पूर्वांचल में ये पहला सीएनजी पेट्रोल पम्प है।

Shivakant Shukla
Published on: 1 April 2019 5:16 PM IST

गोरखपुर: पूर्वांचल को मिला पहला सीएनजी पेट्रोल पम्प, जी हां अब इस सीएनजी स्टेशन के खुल जाने के बाद गोरखपुर सहित आस पास के लोगो के साथ साथ बाहर से आने वाले सीएनजी उपभक्ताओं और वाहन चालको के लिए ये खबर काफी अच्छी है, और उन्हें सीएनजी को लेकर परेशान होने कि जरूरत नहीं है, अब सीएनजी स्टेशन खुल जाने से वो सीएनजी का लाभ आसानी से ले सकते है।

ये भी पढ़ें— मनी लांड्रिंग : रॉबर्ट वाड्रा को मिली अग्रिम जमानत, देना होगा 5 लाख का बेल बॉन्ड

गोरखपुर में खुला पूर्वांचल का पहला सीएनजी पम्प स्टेशन, गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र में चंद्रा पेट्रोल पम्प पर आज सीएनजी स्टेशन खुल गया, जिसका उदघाटन एचपीसीएल के रीजनल डीजीएम संजय कुमार ने फीता काट कर किया, साथ ही इस मौके पर तमाम जुड़े अधिकारी भी मौजूद थे।

आपूर्ति में कमी न हो इसके लिए भारत सरकार ने पूरी व्यवस्था की हुई है

संजय कुमार कि माने तो गेल का पाइप लाइन नौसड तक आ चुका है, और वहा से वो सभी जगहों पर सप्लाई देंगे, फिलहाल अभी वाराणसी से गाड़ी आ रही है, दो गाडिया भर कर खड़ी है, और एक गाडी तकरीबन 14 से 15 सौ किलोग्राम कि होती है, जो हमारे पास है, वो डबल है, 3 हजार के आस पास, और आगे इसकी आपूर्ति में कमी न हो इसके लिए भारत सरकार ने पूरी व्यवस्था की हुई है, पूरे हिन्दुस्तान में अलग अलग कम्पनियों को इसका कांट्रेक्ट दिया गया है, बहुत जल्द एलपीजी और सीएनजी घरो तक पाइप लाइन के जरिये जायेगा, और ये पूरी तरह से सेफ है।

ये भी पढ़ें— हिंदू-मुसलमान दोनो देते हैं वोट, सात बार से हूं सांसद: मेनका गांधी

इसकी कीमत एक KG की 65 रूपये 90 पैसे है

ये पूर्वांचल का पहला सीएनजी स्टेशन है, जो आज यहा खोला गया है, तकरीबन एक सीएनजी पम्प को लगाने में 15 लाख के आस पास लागत आती है, और ये सस्ता पड़ता है, इसके एक केजी में तकरीबन 30 किलोमीटर गाडी जाती है, और अभी इसकी कीमत एक KG की 65 रूपये 90 पैसे है।

गोरखपुर के साथ साथ आस पास के लोगो को ये एक बड़ी सौगात मिली है

आज गोरखपुर के साथ साथ आस पास के लोगो को ये एक बड़ी सौगात मिली है, अब उन्हें सीएनजी गाडी रखने में या उसे चलाने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी, क्योकि आज एक सीएनजी स्टेशन का शुभारम्भ कर दिया गया है, और बाकी अन्य कई जगहों पर भी इसे लगाने कि तैयारी तेजी से चल रही है, और पूर्वांचल में ये पहला सीएनजी पेट्रोल पम्प है।

ये भी पढ़ें— राहुल गांधी ने कहा- महिलाओं के खातों में जमा होगा ‘न्याय’ योजना का धन



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story