×

मकान मालिक की प्रेमिका से किरायेदार का था चक्कर, मिली मौत की सजा

एसपी ने बताया कि मकान मालिक का पड़ोस की रहने वाली महिला से अवैध संबंध था। जब इसकी जानकारी उसे हुई कि उसका किरायेदार आलोक भी उसकी प्रेमिका के चक्कर में लगा हुआ है तो उसने अपने साथी मोनू, बबलू प्रजापति और कल्लू बनिया के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

SK Gautam
Published on: 10 Aug 2023 1:49 PM IST (Updated on: 10 Aug 2023 1:56 PM IST)
मकान मालिक की प्रेमिका से किरायेदार का था चक्कर, मिली मौत की सजा
X

लखनऊ: पारा इलाके में अवैध संबंधों के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के आरोप में पुलिस ने मकान मालिक और उसके अन्य तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेश चन्द्र रावत ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि मूलरुप से हरदोई के फरेंदा गांव निवासी आलोक गुप्ता इन दिनों पारा थाना क्षेत्र के कनक सिटी में रहने वाले सिपाही लाल के मकान में किराये पर रह रहा था। रविवार को उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी।

मकान मालिक सिपाही लाल हिरासत में

ये भी देखें : कांग्रेसियों ने ऐसे मनाया महर्षि बाल्मीकि जयंती

हत्या की घटना से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की। पूछताछ के लिए पुलिस ने मकान मालिक सिपाही लाल को हिरासत में लिया। एसपी ने बताया कि पुलिस ने जब किरायेदार की हत्या के संबंध में मकान मालिक से पूछ-ताछ की तो वह मुकरने लगा।

इसके बाद जब उससे सख्ती से पूछा गया तो उसने स्वीकारा कि उसने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर आलोक की हत्या की है।

ये भी देखें : छात्र को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटने वालों को मिली ये बड़ी सजा

मकान मालिक का पड़ोस की रहने वाली महिला से अवैध संबंध था

एसपी ने बताया कि मकान मालिक का पड़ोस की रहने वाली महिला से अवैध संबंध था। जब इसकी जानकारी उसे हुई कि उसका किरायेदार आलोक भी उसकी प्रेमिका के चक्कर में लगा हुआ है तो उसने अपने साथी मोनू, बबलू प्रजापति और कल्लू बनिया के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story