×

किसान जागरण अभियान: कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू यहां करेंगे नुक्कड़ सभाएं

प्रदेश कांग्रेस द्वारा कांग्रेस मुख्यालय पर 6 फरवरी से किसान जन जागरण अभियान की विधिवत शुरूआत की गयी थी जिसके  तहत सभी 75 जनपदों के 824 ब्लाकों में कांग्रेस के 25 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर 55 लाख किसान परिवारों से संपर्क किया जा रहा है।

SK Gautam
Published on: 29 Feb 2020 6:47 PM IST
किसान जागरण अभियान: कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू यहां करेंगे नुक्कड़ सभाएं
X

लखनऊ: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एक मार्च को फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर में एवं दो मार्च को जालौन व झांसी में किसान जन जागरण अभियान के तहत विभिन्न ब्लाकों का दौरा कर नुक्कड़ सभाओं में शामिल होकर किसानों को सम्बोधित करेंगे।

गांव-गांव जाकर 55 लाख किसान परिवारों से संपर्क किया जा रहा

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा कांग्रेस मुख्यालय पर 6 फरवरी से किसान जन जागरण अभियान की विधिवत शुरूआत की गयी थी जिसके तहत सभी 75 जनपदों के 824 ब्लाकों में कांग्रेस के 25 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर 55 लाख किसान परिवारों से संपर्क किया जा रहा है। 17 फरवरी से 24 फरवरी तक नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया था। 25 फरवरी से विधायकों को किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया था और 28 फरवरी को प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों से निर्वाचित सांसदों को उनके आवास/कार्यालय पर जाकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों/वरिष्ठ नेताओं द्वारा आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया था।

ये भी देखें: यूपी को सीएम योगी की सौगात: होगा इतने करोड़ की परियोजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास

किसान जन जागरण अभियान में कांग्रेस द्वारा इन मांगों उठाया गया

किसान जन जागरण अभियान के तहत किसानों का कर्जा माफी और बिजली का बिल आधा करने की मांग, गांव-गांव में गौशालाएं और किसानों को रखवाली भत्ता देने की मांग, गन्ने के बकाये मूल्य का भुगतान तथा समर्थन मूल्य 400 रूपये प्रति कुन्तल, धान की खरीद हाथों-हाथ हो और समर्थन मूल्य प्रति कुन्तल 2500 रूपये हो तथा गेहूं का समर्थन मूल्य 3200रूपये प्रति कुन्तल की सरकार से मांग की जा रही है।

प्रदेश भर में किसानों की समस्याओं को लेकर 8 सूत्रीय ज्ञापन के तहत जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों एवं वरिष्ठ नेताओं द्वारा गौतमबुद्धनगर, बरेली, फतेहपुर, बांदा, सीतापुर, हमीरपुर, झांसी, अमेठी, राबर्ट्सगंज, इटावा, आजमगढ़, उन्नाव, प्रतापगढ़, गोरखपुर, फैजाबाद, बदायूं, इलाहाबाद, सुलतानपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर सीकरी, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, बस्ती, बुलन्दशहर, बाराबंकी, फर्रूखाबाद, बलिया, सलेमपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, झांसी सहित पूरे प्रदेश के सांसदगणों/सांसद प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा गया।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story