×

यूपी को सीएम योगी की सौगात: होगा इतने करोड़ की परियोजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास

Ashiki
Published on: 29 Feb 2020 6:20 PM IST
यूपी को सीएम योगी की सौगात: होगा इतने करोड़ की परियोजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास
X

नोएडा: मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ दो मार्च को सेक्टर-38ए बोटेनिकल गार्डन पहुंचेंगे। यहा सुबह 10 बजे प्राधिकरण की 2800 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर प्राधिकरण युदध स्तर पर कार्य कर रहा है। सुरक्षा से लेकर सड़कों को मरम्मत के अलावा आसपास के क्षेत्र को चमका दिया गया है।

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के हाथों 1452 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का लोकापर्ण किया जाएगा और करीब 1369 करोड़ रुपए की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इनमे तीन परियोजना ऐसी हैं जिनका लोकापर्ण तो कर दिया जाएगा। लेकिन संचालन में एक माह का समय लग सकेगा। इसमे सेक्टर-39 का जिला अस्पताल भी है यहा उपकरण व मशीनरी फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जानी है जिसमे कम से कम एक माह का समय लगेगा। इसके अलावा सेक्टर-38ए में मल्टीलेवल कार पार्किंग एवं सेक्टर-05 में निर्मित भूमिगत कार पार्किंग के संचालन के लिए एजेंसी के चयन के लिए आरएफपी आमंत्रित की गई है। कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, सांसद डा. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, धीरेंद्र सिंह, नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन व मुख्य काार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी उपस्थित रहेंगे।

Image result for cm yogi

लोकापर्ण होने वाली परियोजनाएं-

-मल्टीलेवल कार पार्किंग- सेक्टर-38ए बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन (क्षमता-7000 कार) 580

-सेक्टर-148 में जीआईसी पद्यति 400/200/132/33 केवी उपकेंद्र का निर्माण 366

-सेक्टर-39 में जिला संयुक्त अस्पताल का निर्माण 344

-भूमिगत पार्किंग सेक्टर-05 (क्षमता-276 कार व 42 बाईक) 32.25

-बीओटी के आधार एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-145 मेट्रो स्टेशन को जोड़ता हेतु एफओबी 10.81

-220 केवी बीटीपीए , नोएडा गाजीपुर लाइन के 220केवी उपकेंद्र, सेक्टर-38ए 10.00

-(बोटेनिकल गार्डन) लूप इन लूप आउट लाईन का निर्माण

-बीओटी के आधार पर रोड नं.-6 पर सेक्टर-62,63 के मध्य एफओबी का निर्माण 5.00

-बीओटी के आधार पर सेक्टर-71 व 72 के मध्य एफआेबी का निर्माण 5.00

बीओटी- के आधार पर सेक्टर-16,15,28 एवं 74 के समीप 4 पिंक टायलेट 0.76

ये भी पढ़ें: चार घंटे में जान सकते हैं नवजात कितना सुनता है, पीजीआई ने की तकनीकी इजाद

इन परियोजनाओं का किया जाएगा शिलान्यास

-नोएडा कंवेन्शन एवं हैबीटेट सेंटर सेक्टर-94 685.00

-सेक्टर-168 में 100 एमएलडी क्षमता के एसटीपी 175.00

-सेक्टर-123 में 80 एमएलडी क्षमता के एसटीपी 142.00

-पर्थला चौक पर एमपी-3 मार्ग के समानान्तर फ्लाईओवर 90.00

-आईटीएमएस परियोजना 88.45

-सेक्टर-151ए में गोल्फ कोर्स का निर्माण 90.00

-एक्सप्रेस-वे के नीचे 19.400 किमी पर अंडरपास 46.00

-एक्सप्रेस-वे पर 10.300 किमी पर अंडरपास 44.00

-21946एलईडी लगाए जाने की परियोजना 8.32

ये भी पढ़ें: ताज के सामने ये बेंच! क्या है इसका इतिहास, जहां हर कोई बैठकर खिंचवाता है फोटो



Ashiki

Ashiki

Next Story