TRENDING TAGS :
Kushinagar News: भगवान बुद्ध की धरती को वैश्विक ख्याति दिलाने के होंगे प्रयास, जानिए कुशीनगर के नए DM का क्या है प्लान
Kushinagar News: जनपद के नवागत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार के डबल लॉक में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से बातचीत की और जिले को लेकर अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराया।
Kushinagar News: जनपद के नवागत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार के डबल लॉक में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से बातचीत की और जिले को लेकर अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराया।
Also Read
डीएम बोले- ‘बुद्धम् शरणं गच्छामि!’
नवागत जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बुद्धम शरणम गच्छामि शब्दों से शुरूआत की गई। डीएम ने मीडियाकर्मियों से जनपद की मुख्य समस्याओं की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी के संज्ञान में लायी गयी मुख्य समस्याओं में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा कॉल रिसीव नहीं करना, गन्ना,गंडक नदी, अवैध अस्पताल, गड्ढा युक्त सड़क, पड़रौना बाईपास की सड़क, प्रेस क्लब, अवैध अतिक्रमण, शौचालय, हिरण्यवती नदी, बांसी नदी के साफ-सफाई से संबंधित समस्याएं प्रमुख थीं।
सरकार की योजनाओं को दी जाएगी गति
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे विकास, रोजगार, स्वास्थ्य को गति प्रदान की जाएगी। शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निपटारा किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के संदर्भ में शासन के नियम को सुनिश्चित किया जाएगा। पात्र लाभार्थियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत दिए जाने का कार्य किया जाएगा।
प्रयागराज के रहने वाले हैं नए डीएम
कुशीनगर के नए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा का गृह जनपद प्रयागराज है। इन्होंने पीसीएस से अपने सेवा काल की शुरुआत की एवं कुशीनगर से पहले विशेष सचिव स्वास्थ्य विभाग एवं डीएम के रूप में जिला अमरोहा एवं बिजनौर में कार्यरत रहे हैं। बिजनौर में करीब ढाई साल के कार्यकाल में इन्होंने वर्षों से उपेक्षा का शिकार विदुर कुटी का सुंदरीकरण एवं विदुर कुटी के पास संस्कृत महाविद्यालय का प्रस्ताव एवं विदुर कुटी पर गंगा की धारा लाने का प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजा था। साथ ही मालन नदी के पुनरुद्धार करना भी उनकी बड़ी उपलब्धि में शामिल है। इसके अलावा इन्होंने अमानगढ़ में पर्यटन, कया खेल महोत्सव करना, कयाकिंग प्रशिक्षण केंद्र शुरू करवाना, महर्षि के कणव ऋषि के आश्रम पर शकुंतला सरोवर, दुष्यंत वन, भरतवन लगवाकर जिले को प्राचीन इतिहास से परिचित करवाया।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि बुद्ध की नगरी जनपद कुशीनगर की वैश्विक पटल ख्याति है, यह बुद्ध की तपोस्थली है। इसे आने वाले समय में और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने के प्रयास एवं और ज्यादा वैश्विक ख्याति दिलाने के प्रयास किए जायेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीडीओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार उपस्थित रहे।