Kushinagar News: मिड डे मील से एक बोरा चावल चुरा बुरा फंसे मास्टर साहब, अब होगा निलंबन

Kushinagar News: न्यूज़ ट्रैक ने प्रमुखता से मिड डे मील से चावल ले जाते प्रधानाध्यापक की खबर चलाई थी। जांच के बाद उनपर कार्रवाई की जा रही है।

Mohan Suryavanshi
Published on: 27 Oct 2024 9:29 AM GMT
Kushinagar News
X

बोरा ले जाते प्रधानाचार्य (Pic: Newstrack)

Kushinagar News: जनपद के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेरा मंगलपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को मिस डे मील का एक बोरी चावल बाइक पर ले जाते वक्त ग्राम प्रधान ने पड़कर पुलिस को सौंप दिया था। सोशल मीडिया पर या खबर खूब वायरल भी हुई थी । न्यूज़ ट्रैक ने भी प्रमुखता से यह खबर चलाई और गूगल ने भी खबर को चूज किया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच खंड शिक्षा अधिकारी विशुनपुरा को सौंपा। खंड शिक्षा अधिकारी के जांच में प्रधान अध्यापक दोषी पाए गए और उन्हें निलंबित करने की संतुति पत्र बीएसए को भेज दिया।

प्रधान ने की शिकायत

कुशीनगर जनपद के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेरा मंगलपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक हफीजुद्दीन 19 अक्टूबर को 4:00 बजे के करीब मिड डे मील का एक बोरा चावल अपनी बाइक पर लाद कर ले जा रहे थे। तभी किसी ने ग्राम प्रधान आद्या राय को सूचित कर दिया। ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और प्रधान अध्यापक और प्रधान के बीच चावल को लेकर बहस हुई । प्रधानाध्यापक का कहना था कि स्कूल में चोरी के डर से चावल ले जा रहा हूं जबकि प्रधान का कहना था कि कहीं चोरी नहीं होती है चोरी का इतना डर है तो हमारे घर रख देते हम सुरक्षा करते।

यह भी पढ़ें: मिड डे मील का एक बोरा चावल घर ले जा रहे हेड मास्टर का वीडियो वायरल

अब होगा निलंबन

मामला पुलिस तक पहुंचा पुलिस ने प्रधान अध्यापक को छोड़ दिया। फिर ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत बीएसए से की। बीएसए ने जांच के लिए बिशनपुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी जयंत भारती को नामित किया। जयंत भारती ने विद्यालय पहुंचकर ग्राम प्रधान, रसोईया और छात्रों से बयान दर्ज कराया जिसमें सभी लोग प्रधान अध्यापक के खिलाफ ही बयान दिए। सारे सबूत के आधार पर खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निलंबित करने का संतुति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दिया ।अब देखना है कि बीएसए दूसरी प्रधानाध्यापक पर कार्यवाही कब तक करते हैं।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story