TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर के निघासन में 110 किलो नीलगाय के मांस समेत तीन गिरफ्तार

Lakhimpur Kheri News: पुलिस ने इनके पास से पशुओं को काटने व विक्रय करने के औजार व उपकरण बरादम किए।

Himanshu Srivastava
Published on: 4 April 2023 3:53 PM IST
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर के निघासन में 110 किलो नीलगाय के मांस समेत तीन गिरफ्तार
X
निघासन में 110 किलो नीलगाय के मांस (photo: social media )

Lakhimpur Kheri News: कोतवाली निघासन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बहननपुरवा स्थित झोपड़ी में कुछ लोग नील गाय को काटकर उसके मांस का विक्रय कर रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निघासन पुलिस तथा वन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और घटना में शामिल 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान बाबू उर्फ शहरीर पुत्र इब्राहिम, इसरार हुसैन पुत्र इब्राहिम और मो0 अहमद हुसैन पुत्र साबिर निवासीगण ग्राम बहननपुरवा मजरा बबियारी कोतवाली निघासन लखीमपुर पठाननपुरवा-पढुवा मार्ग वहद ग्राम बहननपुरवा स्थित झोपड़ी के रूप में हुई है।

वहीं अभियुक्त सरबर पुत्र इस्लाम, गुड्डू उर्फ मो0 हुसैन पुत्र साबिर, साबिर पुत्र जलील निवासीगण ग्राम बहननपुरवा मजरा बबियारी कोतवाली निघासन खीरी, मो0 आवान पुत्र रोज अली निवासी ग्राम सिंगाह कोतवाली सिंगाही लखीमपुर खीरी क्षेत्र भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर मौके से भाग गये।

गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों को हमराही पुलिस कर्मचारी की हिरासत में रखकर झोपड़ी व आसपास जगह का निरीक्षण किया गया तो झोपड़ी के अन्दर मौके पर करीब 110 किलोग्राम कटा हुआ मांस बरामद हुआ। मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी रमियाबेहड़ को सूचना देकर बुलाया गया एवं मांस का नमूना परीक्षण के लिए लिया गया तथा बताया कि यह नील गाय का मांस है। कर्मचारी की मदद से मांस को निर्जन स्थान पर गढ्ढा खोदकर दबाया गया। मौके से पशुओं को काटने व विक्रय करने के औजार व उपकरण बरादम किए गए। जिनमें 02 लोहे की छूरी, 01 लोहे की कुल्हाड़ी, 01 लोहे का फरसा, 01 लोहे की तराजू, 01 कि0ग्रा0 लोहे का बाट एवं जामा तलाशी से 01 तमंचा देशी नाजायज 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 तमंचा देशी नाजायज 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 95,850 रुपये नकद बरामद हुए। उपरोक्त सभी अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 206/23 धारा 429 भा0दं0वि0 व 9/51(1)/44 वन्य संरक्षण अधिनियम एवं अभियुक्त बाबू उर्फ शहरीर पुत्र इब्राहिम व मो0 अहमद हुसैन पुत्र साबिर की जामा तलाशी से एक-एक अदद अवैध नाजायज तमंचा बरामद होने पर इनके विरूद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत भी किये गये हैं। भागे हुए अभियुक्तों की तलाशी जारी है। नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तों के पास से क्या- क्या हुआ बरामद-

अभियुक्तों के पास से 110 किलोग्राम नीलगाय का मांस, 02 लोहे की छूरी, 01 लोहे की कुल्हाड़ी, 01 लोहे का फरसा, 01 लोहे की तराजू, 01 कि0ग्रा0 लोहे का बाट एवं जामा तलाशी से 01 तमंचा देशी नाजायज 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 तमंचा देशी नाजायज 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 95,850 रुपये नकद पुलिस ने बरामद किया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

पुलिस बल की टीम

1.प्र0नि0 प्रभातेश कुमार प्रभारी थाना निघासन

2.व0उ0नि0 राममिलन यादव थाना निघासन

3.उ0नि0 अवलीश पंवार (चैकी प्रभारी पढुवा) निघासन

4.उ0नि0 बाबूराम (चैकी प्रभारी ढखेरवा) निघासन

5.हे0का0 अबरार हुसैन थाना निघासन

6.हे0का0 राज बहादुर रावत थाना निघासन

7.हे0का0 जयचन्द थाना निघासन

8.का0 नरेश गंगवार थाना निघासन

9.का0 संदीप कुमार थाना निघासन

10.का0 प्रदीप कुमार थाना निघासन

वन विभाग की टीम

1.वन दरोगा रामनरेश उत्तरी निघासन रेंज बैरिया

2.वन रक्षक आकाश खरवार उत्तरी निघासन रेंज बैरिया

Himanshu Srivastava

Himanshu Srivastava

Next Story