×

Lakhimpur Kheri News: एनडीआरएफ के डिप्टी कमान्डेंट ने तहसीलदार संग किया कटान क्षेत्र का दौरा

Lakhimpur Kheri News: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ से 11-एनडीआरएफ के डिप्टी कमान्डेंट अनिल कुमार पाल जनपद खीरी पहुंचे, जहां उन्होंने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह व एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह से भेंट की।

Himanshu Srivastava
Published on: 1 Aug 2023 6:30 PM IST
Lakhimpur Kheri News: एनडीआरएफ के डिप्टी कमान्डेंट ने तहसीलदार संग किया कटान क्षेत्र का दौरा
X

Lakhimpur Kheri News: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ से 11-एनडीआरएफ के डिप्टी कमान्डेंट अनिल कुमार पाल जनपद खीरी पहुंचे, जहां उन्होंने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह व एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह से भेंट की। डिप्टी कमान्डेंट अनिल पाल ने तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह के साथ सदर तहसील के फूलबेहड़ ब्लॉक में हो रहे शारदा नदी के कटान क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

बटालियन के डीआईजी मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में डिप्टी कमांडेट अनिल कुमार पाल ने जनपद में भ्रमण किया। तहसील सदर के तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह के साथ फूलबेहड़ ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित करदहिया मानपुर, अहिराना, गूम, लेंगडीपुर, मिलपुरवा इत्यादि गावों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। डिप्टी कमांडेंट अनिल कुमार पाल ने बताया कि अभी शारदा नदी का कटान जारी है, इसलिए ग्रामवासी सावधानी बरतें तथा घबराने की जरूरत नहीं है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वर्तमान में एनडीआरएफ की एक टीम लखीमपुर जनपद में तैनात है, जो कि प्रशासन के साथ आपकी सेवा में तत्पर है।

उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ टीम जनपद में सीएपी, सीबीपी और एसएसपी कार्यक्रमों के जरिए से आपदाओं से पहले, आपदाओं के दौरान और आपदा के बाद क्या क्या कार्य करने चाहिए। इसके बारे में जानकारी दे रही है। सभी इसे अमल में लाएं। जानकारी और तैयारी ही आपदाओं से होने वाली हानियों को कम करती है। तहसील सदर के तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह के साथ फूलबेहड़ ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित करदहिया मानपुर, अहिराना, गूम, लेंगडीपुर, मिलपुरवा इत्यादि गावों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

Himanshu Srivastava

Himanshu Srivastava

Next Story