×

Lakhimpur Kheri News: एबीवीपी का अभ्यास वर्ग हुआ संपन्न, पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को बताए गए मूल मंत्र

Lakhimpur Kheri News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अभ्यास वर्ग मंगलवार को संपन्न हुआ। वर्ग का शुभारंभ अभाविप के विभाग संगठन मंत्री शिवानंदन, जिला प्रमुख धीरज श्रीवास्तव, जिला संयोजक लक्ष्मी पांडेय ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर किया।

Himanshu Srivastava
Published on: 25 July 2023 2:52 PM GMT
Lakhimpur Kheri News: एबीवीपी का अभ्यास वर्ग हुआ संपन्न, पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को बताए गए मूल मंत्र
X

Lakhimpur Kheri News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अभ्यास वर्ग मंगलवार को संपन्न हुआ। वर्ग का शुभारंभ अभाविप के विभाग संगठन मंत्री शिवानंदन, जिला प्रमुख धीरज श्रीवास्तव, जिला संयोजक लक्ष्मी पांडेय ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर किया। अभ्यास वर्ग में सैद्धांतिक भूमिका, कार्यपद्धती, कार्यकर्ता विकास एवं व्यवहार, परिसर कार्य एवं सदस्य्ता के विषय पर विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया, इस दौरान कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण हुआ। परिषद के प्रान्त सह मंत्री हरप्रीत सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही एक सशक्त छात्र शक्ति के निर्माण में प्रयासरत रही है, विभाग प्रमुख माधव चतुर्वेदी ने बताया हर वर्ष लाखों की संख्या में विद्यार्थी संगठन की सदस्यता लेते हैं इन विद्यार्थियों को विद्यार्थी परिषद की कार्य पद्धति एवं अन्य विषयों की जानकारी प्रदान करने हेतु ऐसे वर्गों का आयोजन किया जाता है।

विभाग संगठन मंत्री शिवानंद ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी अनूठी कार्य प्रगति के कारण ही अपनी 75 वर्ष की यात्रा पूरी कर रही है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने अनुशासन के कारण हर जगह प्रसिद्ध है। बड़े से बड़े आंदोलन में भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रचनात्मक एवं अनुशासनात्मक व्यवहार से समाज में अपना अलग स्थान बनाया है। विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री किशन प्रकाश ने बताया कि इस अभ्यास वर्ग मे जिले के 12 नगरों के कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जिला संयोजक लक्ष्मी पांडेय ने बताया कि इस अभ्यास वर्ग के बाद हम सभी आने वाले सदस्यता अभियान के लिए केंपस जाने वाले हैं।

विनीत अवस्थी ने कहा कि एबीवीपी अपने 75 वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। इस अवसर पर अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जो समाजहित एवं राष्ट्रहित के लिए होंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला प्रमुख धीरज श्रीवास्तव, विभाग संयोजक अमन गुप्ता,विभाग छात्रा प्रमुख साधना रस्तोगी, नगर मंत्री शिखर तिवारी, सवितार गोस्वामी, ऐश्वर्य सिंह, हर्ष तिवारी,प्रखर मिश्रा शिवांगी पाठक आंदोलन प्रमुख मानस ठाकुर,एस एफ एस प्रमुख नितिन अवस्थी, अमन भार्गव, सुधांशु प्रजापति, कृष्णा गुप्ता, अभय शुक्ला, सक्षम यादव, अखिलेश, रमाशंकर आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Himanshu Srivastava

Himanshu Srivastava

Next Story