TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: परिवहन विभाग ने की प्रदूषण जाॅच केन्द्रों की चेंकिग, दिए निर्देश
Lakhimpur Kheri News: प्रशासन ने मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने, माॅडीफाइड साइलेन्सर, हूटर, प्रेशर हाॅर्न, शीशे पर काली फिल्म वाले वाहनों पर शिकंजा कसा.
Lakhimpur Kheri News: मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़ा आठवें दिन सोमवार को एआरटीओ आलोक कुमार की अगुवाई एवं देखरेख में जिले के प्रदूषण जाॅच केन्द्रों की चेंकिग की गयी। इस दौरान मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की चेकिंग, माॅडीफाइड साइलेन्सर, हूटर, प्रेशर हाॅर्न, शीशे पर काली फिल्म भी चेक किए गए।
लखीमपुर खीरी में स्थापित प्रदूषण जाॅच केन्द्रों की चेकिंग के दौरान वहां पर स्थापित उपकरणों को भी चेक किया गया कि ये मानक के अनुरूप हैं कि नहीं। इसके अलावां नियमानुसार रखे जाने वाले रिकार्ड/अभिलेखों का अवलोकन किया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) आलोक कुमार ने यातायात निरीक्षक चिरंजीव मोहन यातायात उपनिरीक्षक मनीष पाठक के साथ संयुक्त रूप से जनपद के विभिन्न मार्गो पर चेकिंग की। जिसमें मानक विरूद्ध (प्रेशर हार्न, हूटर, प्रदूषण एवं काली फिल्म आदि के अभियोग में) दर्जनों वाहनों का चालान, निरूद्ध की कार्यवाही की गई। दो पहिया वाहन मानक के विपरीत माॅडिफाईड साईलेंसर लगे 02 वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए दोनों वाहनों में से मॉडिफाईड साइलेंसर निकलवाकर सामान्य साइलेंसर निकलवाए गए। इसके अलावा सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति लोगों को सजग करने के उद्देश्य से जनमानस में पेम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिल वितरित किए गए।
काली फिल्म लगी चार पहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए भविष्य में नियमों के पालन के निर्देश दिए गए। इसके अलावां दो पहिया वाहनों पर ट्रिपलिंग करने वाले, एवं बिना हेल्मेट के बाइक चलाने वालों का भी चालान काटते हुए भविष्य में ऐसा न करने के निर्देश दिए गए।