×

अब बसेगी 'नई अयोध्या': शुरु हुई तैयारी, सबसे पहले किया गया ये काम...

नई अयोध्या के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। लखनऊ से आए अपर आवास आयुक्त की टीम के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने अधिग्रहीत की जाने वाली 740 एकड़ भूमि का गुरुवार को निरीक्षण किया।

Newstrack
Published on: 18 Sept 2020 7:40 PM IST
अब बसेगी नई अयोध्या: शुरु हुई तैयारी, सबसे पहले किया गया ये काम...
X
740 एकड़ में नई अयोध्या बसाने को लेकर हुई नाप-जोख

अयोध्या: प्रस्तावित नई अयोध्या के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। लखनऊ से आए अपर आवास आयुक्त की टीम के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने अधिग्रहीत की जाने वाली 740 एकड़ भूमि का गुरुवार को निरीक्षण किया। टीम ने दिन भर मांझा बरहटा, मांझा शाहनेवाजपुर व मांझा तिहुरा में नाप-जोख किया। बाद में अयोध्या विकास प्राधिकरण में हुई बैठक में तय हुआ कि 22 सितंबर को आवास विकास परिषद लखनऊ की बैठक में योजना को मंजूरी मिलते ही अधिग्रहण की अधिसूचना जारी होगी।

ये भी पढ़ें: बृहस्पति ग्रह पर आए कई सारे तूफान, आकार में पृथ्वी से बड़े, जारी हुई तस्वीरें

त्रेता युग की थीम पर विकसित होगी नई अयोध्या

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना नई अयोध्या अपने फाइनल स्टेज में पहुंच गई है। नई अयोध्या त्रेता युग की थीम पर विकसित की जानी है। गुरुवार को अपर आवास आयुक्त नीरज शुक्ला के नेतृत्व में सर्वेयर टीम लगभग 11 बजे अयोध्या पहुंची। टीम ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के वीसी विशाल सिंह के साथ मांझा शाहनेवाजपुर, मांझा बरहटा व मांझा तिहुरा का निरीक्षण किया।

दोनों टीमों ने नाप-जोख कर चौहद्दी चिह्नित करने के साथ अन्य जरूरी कार्यों को निपटाया। इसके बाद दोनों टीमों की विकास प्राधिकरण में बैठक हुई। बैठक में अधिग्रहण की कार्रवाई को लेकर मंथन किया गया। बैठक में तय हुआ है कि आवास विकास परिषद की 22 सितंबर को बैठक होनी है। बैठक में नई अयोध्या का प्रपोजल रखा जाएगा। यहां प्रपोजल पास होने के बाद अधिग्रहण की अधिसूचना जारी हो जाएगी। प्राधिकरण को अधिग्रहण की पूरी तैयारी किये जाने की हिदायत दी गयी है।

ये भी पढ़ें: देखें विडियो: LAC पर China सेना बजा रही Punjabi Songs, मुस्तैद Indian Army

आवास विकास व अयोध्या विकास प्राधिकरण की बैठक में तय हुआ है कि आवास विकास परिषद लखनऊ का ऑफिस अयोध्या विकास प्राधिकरण के कुछ कमरों में खोला जाएगा। यहीं से समस्त अधिग्रहण की कार्यवाही संपन्न होगी। अधिग्रहण के बाद आवास विकास में नई नियुक्तियां, ऑफिस सहित अन्य कार्यों के लिए व्यवस्था लागू की जाएगी।

गुरुवार को आवास विकास परिषद व अयोध्या विकास प्राधिकरण की टीम ने संयुक्त रूप से नई अयोध्या के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया है। बाद में अयोध्या विकास प्राधिकरण में बैठक हुई है। बैठक में अधिग्रहण की तैयारियों पर चर्चा हुई है। आवास विकास परिषद की बैठक में योजना को मंजूरी मिलने के बाद अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

रिपोर्ट: नाथ बख्श सिंह

ये भी पढ़ें: बागपत जहरीली शराब कांडः लल्लू बोले, सात मौतों का सीएम को देना होगा जवाब

Newstrack

Newstrack

Next Story