×

Jhansi News: भाजपा की सरकार है कब्जा क्यों हटाए, अवैध निर्माण हटाने गए लेखपाल की पिटाई

Jhansi News: झाँसी के मोंठ तहसील में स्टेडियम के लिए आरक्षित जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया। इसकी जानकारी मिलते ही लेखपाल वहां पहुंचा तो भू-माफियाओं ने लेखपाल की बेरहमी से पिटाई की।

B.K Kushwaha
Published on: 9 April 2023 2:00 AM IST
Jhansi News: भाजपा की सरकार है कब्जा क्यों हटाए, अवैध निर्माण हटाने गए लेखपाल की पिटाई
X
झाँसी में अवैध निर्माण हटाने गए लेखपाल की पिटाई- (Photo- Social Media)

Jhansi News: झाँसी के मोंठ तहसील में स्टेडियम के लिए आरक्षित जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया। इसकी जानकारी मिलते ही लेखपाल वहां पहुंचा तो भू-माफियाओं ने लेखपाल की बेरहमी से पिटाई की। कहा-भाजपा की सरकार हैं इसलिए कब्जा नहीं हटाएंगे। इस मामले में एसडीएम ने एक टीम गठित की हैं।मोंठ कसबे के मातनपुरा मोहल्ले में स्थित केसीपी इंटर कालेज के पीछे सरकारी जमीन है। इस जमीन को स्टेडियम के लिए सुरक्षित किया गया है। उस एरिया के लेखपाल सुरेंद्र प्रजापति है। उनके पास लगातार उस जमीन पर कब्जा करने की शिकायतें आ रही थी। दो दिन पहले जाकर लेखपाल ने वहां नोटिस चस्पा कर दिया।

शनिवार को एक बार फिर से लेखपाल के पास कब्जा करने की सूचना आई। वह मौके पर गए और फोटो खींचने लगे। तभी-भूमाफिया और उसके साथी आए कहा कि इस समय हमारी भाजपा की सरकार है। हम कब्जा नहीं हटाएंगे, तुम्हारी नौकरी खतरे में पड़ जाएंगी। इसका लेखपाल ने विरोध किया तो भू-माफिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। यही नहीं, लेखपाल का मोबाइल फोन भी छीन लिया। इस घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम मोंठ जितेंद्र सिंह वीरवार मय फोर्स लेकर वहां पहुंचे। उन्होंने नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित कर दी है। एसडीएम का कहना है कि जल्द से जल्द जांच पूरी होगी औऱ संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नशा करने पर पत्नी से कहासुनी, फिर पति झूल गया फाँसी पर

नशा करने पर पत्नी से कहासुनी हो गई। इसी बात से गुस्साए पति कमरे में गया और फाँसी लगाकर अपनी जिंदगी को अलविदा कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़़ागांव गेट बाहर मोहल्ले में धर्मेंद्र साहू परिवार समेत रहता था। वह पंक्चर की दुकान पर काम करने के साथ मजदूरी करता था। शुक्रवार की शाम धर्मेंद्र साहू नशा करके घर पर आया और पत्नी मनीषा से कहासुनी हो गई। इसके बाद पत्नी काम पर चली गई। रात के समय जब पत्नी घर लौटकर आई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने आकर घर में प्रवेश किया तो वह अपनी पत्नी की साड़ी से फंदे बनाकर पंखा पर लटका हुआ था। इसकी जानकारी लगते ही घर के लोग इकट्ठा हो गए। मृतक के भाई राकेश ने बताया कि धर्मेंद्र चार दिनों से काम पर नहीं जा रहा था। कमाई की रकम वह घर न देकर नशा में उड़ा रहा था। इसी बात को लेकर घर पर झगड़ा हो रहा था। धर्मेंद्र की तीन बच्चे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

दुकान से घर न जाकर कर ली आत्महत्या

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पास स्थित हंसारी क्रॉसिंग के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह कदम उस समय उठाया, जब वह दुकान से घर न जाकर अपनी जान दे दी। आधार कार्ड पर लिखे पता देखकर पुलिस उसके घर पहुंची। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी के पास स्थित खारा कुआं के पास अभिषेक अहिरवार परिवार समेत पुलिया नंबर नौ के पास आर के कान्वेंट स्कूल के पास रहने लगा था। वह सदर बाजार में एक दुकान पर काम करता था।

शुक्रवार की सुबह वह ड्यूटी गया था। रात आठ बजे वह दुकान से घऱ के लिए निकला था लेकिन घर न आकर हंसारी रेलवे क्रांसिंग के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के मुताबिक मृतक के पास मिले आधार कार्ड पर मृतक के घर पहुंचे थे। परिजनों ने बताया कि अभिषेक की कुछ साल पहले शादी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।



B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story