×

बड़ी खबर: वकील की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार मृतक वकील राजीव शंकर मिश्रा बीती रात अपने दोस्तों के साथ निकले थे और रात ज्यादा होने पर नशे की हालत में उनके मित्रों ने उनको उनके घर पर पहुंचाया था।

Newstrack
Published on: 18 Nov 2020 12:35 PM IST
बड़ी खबर: वकील की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
X
बड़ी खबर: वकील की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस (Photo by social media)

रायबरेली: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले में उस समय हड़कंप मच गया शहर कोतवाली क्षेत्र के निराला नगर मोहल्ले में बीती रात उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक वकील को बेहोशी की हालत में दो लोग उसके घर छोड़ आएं। बेहोशी की हालत में वकील युवक के घरवालों के हाथ-पैर फूल गए और उन्होंने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर रात इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई। मृतक वकील के परिजन युवक के दोस्तो पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने युवा वकील के परिजनों से प्रार्थना पत्र लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है। वही फॉरेंसिक टीम भी जांच करने में जुट गयी।

ये भी पढ़ें:मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला: जिला अदालत 10 दिसंबर को करेगी अगली सुनवाई

मृतक वकील राजीव शंकर मिश्रा बीती रात अपने दोस्तों के साथ निकले थे

जानकारी के अनुसार मृतक वकील राजीव शंकर मिश्रा बीती रात अपने दोस्तों के साथ निकले थे और रात ज्यादा होने पर नशे की हालत में उनके मित्रों ने उनको उनके घर पर पहुंचाया था। बेटे को घर में बेहोशी की हालत में देखते ही पिता रविंद्र मिश्रा के हाथ पांव फूल गए और उन्होंने घर वालों के साथ मिलकर उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया।

जिला अस्पताल में काफी देर इलाज चलने के बाद रात में वकील राजीव शंकर मिश्रा ने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है की राजीव शंकर मिश्रा के दोस्तों ने ही उसकी हत्या की है क्योंकि जब मृतक बेहोशी की हालत में अपने घर पहुंचा था तो वह अर्धनग्न स्थिति में था। परिजनों का कहना है कि स्थानीय पुलिस पहले इस मामले में टालमटोल गलत करती रही, लेकिन जब राजीव शंकर मिश्रा की मौत हो गई तो फिर पुलिस महकमा हरकत में आया। हमारी मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले।

ये भी पढ़ें:Samsung का धांसू स्मार्टफोन, बैटरी है दमदार, फीचर्स जान उड़ जाएंगे होश

श्लोक कुमार ने परिजनों के बताए हुए सभी तथ्यों के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही है

वही वकील की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सहित विभाग के आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने परिजनों के बताए हुए सभी तथ्यों के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही है एसपी ब्लॉक कुमार की माने तो मृतक राजीव शंकर मिश्रा के शरीर में कुछ निशान मौजूद हैं और वह बेहोशी की हालत में अपने घर से जिला अस्पताल लाया गया था जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है परिजनों की जैसी तहरीर मिलेगी उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और शव का पंचायत नामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट- नरेन्द्र सिंह, रायबरेली

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story