×

महिलाओं की सुरक्षा के लिए लक्ष्मीबाई एस्कॉर्ट का गठन, बताई जा रही ये बातें

रेल सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त जितिन बी राजा ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु रेल यात्रा के दौरान महिलाओं को उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रदान करने हेतु लक्ष्मीबाई एस्कॉर्ट का गठन किया गया। इस स्कॉर्ट का प्रभारी राजकुमारी गुर्जर को बनाया गया है।

Newstrack
Published on: 20 Sept 2020 10:56 AM IST
महिलाओं की सुरक्षा के लिए लक्ष्मीबाई एस्कॉर्ट का गठन, बताई जा रही ये बातें
X
महिलाओं की सुरक्षा के लिए लक्ष्मीबाई एस्कॉर्ट का गठन, बताई जा रही ये बातें (social media)

झांसी: रेल सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त जितिन बी राजा ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु रेल यात्रा के दौरान महिलाओं को उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रदान करने हेतु लक्ष्मीबाई एस्कॉर्ट का गठन किया गया। इस स्कॉर्ट का प्रभारी राजकुमारी गुर्जर को बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:Live: राज्यसभा में पेश हुआ कृषि विधेयक, बिल पास कराने के लिए राजनाथ मिला रहे फोन

रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर 182 के उपयोगों के बारे में भली-भांति बताया गया

इस स्कॉर्ट ने महिला उप निरीक्षक राजकुमारी गुर्जर की अगुवाई में उपनिरीक्षक/प्रशिक्षु प्राची मिश्रा व मधुवाला के साथ अन्य महिला रे.सु.ब कर्मचारियों द्वारा गाड़ी क्र. 02617/02618 मंगला एक्सप्रेस को झाँसी से ग्वालियर व वापस को एस्कॉर्ट किया गया, जिस दौरान लक्ष्मीबाई एस्कॉर्ट द्वारा यात्रा कर रही महिला यात्रियों को विशेष सुरक्षा का अहसास दिलाते हुए रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर 182 के उपयोगों के बारे में भली-भांति बताया गया।

Laxmibai Escort Laxmibai Escort (social media)

महिला यात्री विशेष सुरक्षा हेतु सुझाव भी मांगे गए

इसके अतिरिक्त महिला यात्रियों का विवरण जैसे-PNR,Mob इत्यादि प्राप्त किया गया तथा गंतव्य पर पहुचने उपरांत उनसे यात्रा के अनुभवों पर चर्चा करते हुए महिला यात्री विशेष सुरक्षा हेतु सुझाव भी मांगे गए। सुरक्षा हेल्प लाइन 182 के व्यापक प्रचार-प्रसार को बल देते हुए यात्रियों को 200 पेम्पलेट्स भी बांटे गए साथ ही साथ यात्रियों के सोशल प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप इत्यादि पर भी उक्त पेम्पलेट्स का फोटो शेयर करवाया गया।

Laxmibai Escort Laxmibai Escort (social media)

ये भी पढ़ें:ट्रंप का एलानः अमेरिकी विरासत की करेंगे रक्षा, चुनाव में लगा रहे राष्ट्रवाद का तड़का

रेलवे में घटित पुरानी जहर खुरानी इत्यादि संबंधी घटनाओं को साझा करते हुए यात्रियों को विशेष तौर पर जागरूक किया गया। रेल यात्रियों का भरोसा जीतने का प्रयास करते हुए रे.सु.ब/उ.म.रे द्वारा जनवरी-2020 से अगस्त-2020 तक किये गए कार्यो के संबंध में मीडिया द्वारा प्रकाशित खबरों को भी उनके साथ साझा किया गया। स्वछता पखवाड़ा का ध्यान रखते हुए सभी यात्रियों को भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बारे में समझाते हुए उनसे से वचन भी लिए गए।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story